वैलेंटाइन डे पर अपनों को कराया खास अहसास
-कपल्स, लव बर्ड्स ने पार्टनर को कराया प्यार का अहसास
-पार्क, होटल, रेस्टारेंट में देर शाम तक रही रौनक बरेली: वैलेंटाइन वीक में युवाओं ने दिल खोलकर दोस्ती यारी निभाई। 'रोज डे' से शुरू हुआ यह वीक में संडे को वेलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया गया। यूथ खास कर कपल्स, लव बर्ड्स इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में धूम-धड़ाके के साथ पार्टी सेलिब्रेट की। युवाओं ने प्यार वाली झप्पी और चॉकलेट डे भी सेलिब्रेट किया। किसी ने पार्क, मूवी तो किसी ने होटल और रेस्टोरेंट में पार्टी कर खूब एंज्वॉय किया। संडे के चलते बंद रहे स्कूलवैलेंटाइन डे संडे को होने के चलते कॉलेजेज और ऑफिसेज तो बंद थे इसीलिए लोग पार्को, मॉल, गिफ्ट गैलरी, शॉपिंग शोरूम में अधिक नजर आए। शहर के फ्लोरिस्ट के यहां भी रोज खरीदने का खास क्रेज दिखा। इतना ही नहीं आम दिनों में 5-10 परसेंट दर्शकों के साथ ओपन हो रहे सिनेमा हॉल में भी संख्या 70 परसेंट से ऊपर ही रही। वहीं पार्को की बात करें तो आम दिनों की अपेक्षा दो गुना से भी अधिक भीड़ रही।
मार्केट में भी थी तैयारीमार्केट में भी इसके लिए पहले से ही खूब तैयारी की गई, हार्ट शेप्ड गिफ्ट, टैडी बियर, चॉकलेट बंच, फ्लावर बंच, हैगिंग गिफ्ट, हिडेन गिफ्ट (बॉक्स में छिपे गिफ्ट) और स्पेशल हार्ट शेप बुके के अलावा कपल्स गिफ्ट और लव कोटेशन वैरायटी की खास डिमांड रही। वहीं, रेस्टोरेंट और होटलों में भी सेलिब्रेशन के लिए गुब्बारों और फूलों की सजावट की गई है। इसके अलावा कई रेस्टोरेंट में डिमांड के अनुसार स्पेशल फास्ट फूड भी तैयार किया गया है।
एनीवर्सरी और बर्थ डे किया सेलिब्रेट अपनी यादों को खास बनाने के लिए वेलेंटाइन डे पर शादी करने का चलन कई साल से चल रहा है। ऐसे में कई जोड़े संडे को शादी की सालगिरह सेलिब्रेट की। कई कपल्स ने होटलों और रेस्टोरेंट में जश्न की तैयारी की थी। इसके अलावा केक, पेस्ट्री, आइसक्रीम पार्लरों में भी वेलेंटाइन डे के लिए खास वैरायटी सजाई गई। अपने वेलेंटाइन को गिफ्ट का क्रेज आई लव यू बोलती कपल्स, डांसिंग कपल्स, गुलाब की पंखुडि़यों में बंद अंगूठी, पार्टनर का नाम लिखा की-रिंग, लव राइस (अपने वेलेंटाइन का नाम लिखे चावल), डिजाइनर शीशी में बंद लव सेवन लव कोटेशन, हार्ट शेप टैडीबियर, बार्बी मेकअप किट, स्पेशल हार्ट शेप बॉक्स गिफ्ट, मनपसंद परफ्यूम, सदाबहार प्रेम गीतों का एलबम, लव टैटू या डिजाइनर फोटो एलबम की भी डिमांड रही। परिवारों ने भी किया सेलिब्रेटवेलेंटाइन डे का क्रेज फैमिलीज में भी देखने को मिला। कई लोग अपने परिवार के साथ भी वेलेंटाइन डे मनाते दिखे। वेलेंटाइन डे संडे को होने चलते काम से छुट्टी लेने की जरूरत भी नहीं पड़ी। परिवार को अपनेपन का एहसास दिलाने के लिए सुबह से ही लग गए। चाय नाश्ते में घरवालों का हाथ बटाया और लंच व डिनर में मनपसंद डिश तैयार की। कई लोगों ने फेमिली के साथ रेस्टो में खाना आदि भी किया।
रेस्टोरेंट में पार्टी पैकेज वेलेंटाइन डे पर होटल-रेस्टोरेंट में पार्टी के लिए खास तरह के पैकेज रखे गए। तो वहीं कपल्स के लिए डे और इवनिंग की अलग-अलग शिफ्ट भी बुकिंग का ऑप्शन दिया गया। हालांकि कपल्स ने डे की जगह ईवनिंग पार्टी को अधिक चूना। होटलों और रेस्टोरेंट में मैन्यू में भी बदलाव किया गया। जिसमें कपल्स को एडवांस ऑर्डर पर भी डिश भी उपलब्ध कराई गई। थीम बेस्ड थी पार्टीशहर में होटलों ने कपल्स के लिए कुछ नया देने के लिए हर संभव प्रयास किया। कई होटलों में कपल्स के लिए फरमाइश पर थीम बेस्ड पार्टी का भी आयोजन किया। हालांकि इस दौरान कोविड गाइड लाइन का भी ध्यान रखा गया तो कहीं नहीं रखा गया। वहीं कई लोग फैमली के साथ भी पार्क पहुंचे।
-गुलाब के फूलों से महका बाजार संडे को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने वालों ने रोज की खूब खरीद की। शहर के बटलर प्लाजा, राजेंद्र नगर, डीडी पुरम, कोहाहरापीर शहित अन्य स्थानों पर फ्लोरिस्ट शॉप पर जबरदस्त भीड़ दिखी। वहीं बात गिफ्ट गैलरी की करे तो गिफ्ट गैलरी, शॉपिंग मॉल, रेडीमेड गारमेंट की शॉप पर खूब भीड़ रही। यह है मानना 4 फरवरी का दिन वैलेंटाइन डे के तौर पर मनाया जाता है। कहते हैं कि तीसरी शताब्दी में रोम के एक क्रूर सम्राट ने प्रेम करने वालों पर जुल्म ढाए तो पादरी वैलेंटाइन ने सम्राट के आदेशों की अवहेलना कर प्रेम का संदेश दिया, लिहाजा उन्हें जेल में डाल दिया गया और 14 फरवरी 270 को फांसी पर लटका दिया गया। प्रेम के लिए बलिदान देने वाले इस संत की याद में हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाने का चलन शुरू हुआ। हाल के वर्षो में सोशल मीडिया और परस्पर संपर्क के माध्यमों के विस्तार के चलते इस दिन की लोकप्रियता दुनियाभर में बढ़ गई है और इसे मनाने वाले इस दिन फूल, चॉकलेट और तोहफे देकर अपने प्यार का इजहार करते हैं।