Bhojipura Assembly Election Result 2022 Live Update : भोजीपुरा से सपा के शहजिल इस्लाम अंसारी जीते, बीजेपी के बहोरन लाल माैर्य दूसरे नंबर पर
बरेली (ब्यूरो)। Bhojipura Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2022 Live Update भोजीपुरा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के शहज़िल इस्लाम अंसारी 119402 पाकर जीते। 109993 वोट पाकर बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य दूसरे नंबर पर रहे। बहुजन समाज पार्टी के योगेश कुमार को कुल 26909 वोट मिले, वे तीसरे नंबर पर रहे। भोजीपुर विधानसभा क्षेत्र बरेली जिले में आता है। इस जिले में भोजीपुर के अलावा बहेड़ी, मीरगंज, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट और आंवला सहित 9 विधानसभा क्षेत्र हैं। यहां दूसरे चरण में 14 फरवरी, 2022 को मतदान हुआ था।Bhojipura Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Candidates 2022
भोजीपुर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने वर्तमान विधायक बहोरन लाल मौर्य पर एक फिर भरोसा जताते हुए उन्हें बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने सरदार खान, समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस्लाम अंसारी और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने योगेश कुमार को मुकाबले के लिए मैदान में उतारा है।Bhojipura Uttar Pradesh (UP) Assembly Election Result 2017
2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भोजीपुर से बीजेपी के बहोरन लाल मौर्य 100381 वोट प्राप्त करके विधायक बने थे। सपा के शाज़िल इस्लाम अंसारी निकटतम प्रतिद्वंद्वी थे। उन्हें 72617 वोट मिले थे। दोनों प्रत्याशियों की हार का अंतर 27764 वोट था। उस समय यहां 68.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2017 में यहां पुरुष मतदाताओं की संख्या 189338 और महिला मतदाताओं की संख्या 157768 थी। इस विधानसभा में उस समय कुल मतदाता 347115 थे।