बेटी की शादी की चिंता में खेत में तोड़ा दम
- खेत में बिछे गेहूं को देखकर किसान की सदमे से मौत
- एक माह बाद होनी है बेटी की शादी, खुशियां मातम में बदली भमोरा: कुदरत के कहर की मार से बेहाल किसान अब बर्बाद फसल देखकर सदमे में है। बेटी के हाथ पीले करने की चिंता उन्हें सता रही है, वेडनसडे को भमौरा के नौगवां कीरतपुर में एक किसान की खेत पर ही मौत हो गयी। । मई में आनी थी बारातकीरतपुर निवासी प्रधान पति महेन्द्र सिंह यादव ने बताया उनके परिवार का महेश यादव उम्र 37 वर्ष पुत्र श्यामसिंह के नाम 18-19 बीघा कृषि भूमि है.उनकी बड़ी बेटी की शादी तय है। मई में बरात आनी है। वेडनसडे सुबह 7 बजे वह खेतों की ओर गया, चार बीघा खेत में गिरे पडे़ गेहूं से वाली तोड़ कर हाथों से मसली। उसमें दाने नहीं निकले, तभी उसे सदमा बैठ गया। महेश वहीं गिर पड़ा, सूचना पर गांव वाले पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो गयी। महेश अकेला कमाऊ था। पत्नी चैत्रा देवी तथा तीन बेटियों के साथ रहता था। महेश की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।