सभी पार्षदों को मिलेगा वार्ड व विकास की समस्याएं रखने का मौका

BAREILLY:

नगर निगम में 18 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास करने से पहले पार्षदों के दिलों को जीतने की कोशिश की जाएगी। 18 मार्च को होने वाली बोर्ड बैठक फिलहाल टल गई है। इसे 17 मार्च को होने वाली कार्यकारिणी की बैठक के चलते टाल कर 20 मार्च को बुलाया गया है। वहीं 18 मार्च को बोर्ड बैठक से पहले सभी पार्षदों को बुलाकर उनसे समस्याएं पूछी जाएंगी। जिसमें वार्ड के विकास से जुड़ी दिक्कतों के अलावा पार्षदों के तमाम गिले शिकवे दूर करने की कवायद पूरी की जाएगी। 18 मार्च को सभी मेयर व नगर आयुक्त पार्षदों से एक एक कर मिलकर उनकी दिक्कतों को सुनेंगे।

बरेली-कासगंज ट्रैक का इंस्पेक्शन आज

BAREILLY:

एनईआर की बरेली-कासगंज ब्रॉडगेज लाइन का मंडे को इंस्पेक्शन होगा। एनईआर रेलवे निर्माण संगठन के चीफ इंजीनियर, चीफ कॉमर्शियल मैनेजर व सीआरएस अन्य अधिकारियों सहित इस लाइन की मजबूती परखेंगे। सुबह क्0.फ्0 बजे से रामगंगा पुल से स्पेशल ट्रेन के जरिए ट्रैक की जांच की जाएगी। एनईआर डीआरएम चंद्रमोहन जिंदल ने इस दौरान सुबह क्0 से शाम ब् बजे तक मानव और मानवरहित क्रॉसिंग से पहले सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

Posted By: Inextlive