नौनिहलों के लिए संजीवनी बनेंगे 80 बेड
- कोविड की थर्ड वेव के चलते 300 बेड हॉस्पिटल में बढ़ाए गए बेड
- दस बेड के वेंटिलेटर आईसीयू समेत, रेडी हुए 80 बेड बरेली : कोविड की थर्ड वेव आशंका के चलते शासन ने कवायद तेज कर दी है। इस वेव में शासन नौनिहालों के लिए अधिक की आशंका जता रहा है। इसी क्रम में अब शहर के 300 बेड कोविड हॉस्पिटल में पीडियाट्रिक आईसीयू का दायरा बढ़ाकर 80 कर दिया है। जो कि भविष्य में अगर कोविड की थर्ड वेव आती है तो नौनिहालों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं होंगे। 80 बेड का पीकू वार्ड रेडी300 बेड कोविड हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। पवन कपाही ने बताया कि 80 बेड का पीकू वार्ड रेडी कर दिया गया है। इसमें 80 बेड के आईसीयू में दस बेड पर वेंटिलेटर, 5-5 बेड पर एचएफएनसी यानि हाई फ्लो ऑक्सीजन केयर और बाईपेप की सुविधा है। वहीं अन्य 60 बेड्स पर डायरेक्ट ऑक्सीजन सप्लाई की सुविधा है।
वेंटिलेटर संचालन के लिए ट्रेंड स्टाफसीएमएस ने बताया कि भविष्य में अगर कोविड की थर्ड वेव आती है और मरीजों को वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है तो डॉक्टर्स के अलावा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ को वेंटिलेटर संचालन की ट्रेनिंग निजी मेडिकल कॉलेज से दिलाई गई है।