BAREILLY: बीएड काउंसलिंग अब अपने अंतिम सफर पर है। स्टूडेंट्स पहले से ही काफी कम आ रहे हैं। इस अंतिम पड़ाव पर भी सर्वर स्टूडेंट्स को खूब रूला रही है। मंडे को काउंसलिंग अपने समय से काफी लेट शुरू हुई, जिससे स्टूडेंट्स को काफी परेशानी हुई। दोनों ही सेंटर्स पर स्टूडेंट्स काउंसलिंग शुरू न होने से काफी गुस्से में थे। ऊपर से उन्होंने काउंसलिंग सेंटर्स की बदइंतजामी को लेकर कंप्लेन भी की। सर्वर इतना लेट स्टार्ट हुआ कि काउंसलिंग रात तक चलती रही। आरयू के सेंटर पर करीब रात 8 बजे के बाद तक काउंसलिंग होती रही। वहीं केसीएमटी सेंटर पर भी देर शाम तक काउंसलिंग हुई।

फ् घंटे बाद सुचारू हुई व्यवस्था

सुबह दोनों सेंटर पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम क्0 बजे से होना था, लेकिन लखनऊ से ही सर्वर स्टार्ट नहीं हुआ। जब काफी देर तक काउंसलिंग शुरू नहीं हुई तो स्टूडेंट्स के सब्र का बांध टूटता गया। स्टूडेंट्स बदइंतजामी को लेकर हंगामा करने लगे। स्टूडेंट्स ने बताया कि तपती गर्मी में सेंटर पर पानी तक का इंतजाम नहीं है। दोपहर करीब क् बजे सर्वर दुरुस्त हुआ तो काउंसलिंग में तेजी आई। लेकिन बीच में कई बार सर्वर काफी धीमे हुआ। जिसके चलते काउंसलिंग रात तक चली। आरयू में करीब 8 बजे के बाद काउंसलिंग खत्म हुई तो केसीएमटी के सेंटर पर शाम करीब म् बजे तक चली।

ब्ब् परसेंट ही स्टूडेंट्स आए

मंडे को क्,क्भ्,00क् से क्,फ्0,000 रैंक तक के स्टूडेंट्स की काउंसलिंग हुई। आरयू के सेंटर पर क्,0ख्म् स्टूडेंट्स को बुलाया गया था, जिसमें से महज ब्भ्म् स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। यहां पर ब्ब् परसेंट स्टूडेंट्स ही काउंसलिंग कराई। वहीं केसीएमटी में क्,07ख् स्टूडेंट्स को कॉल किया गया था, जिसमें से महज ब्8ख् स्टूडेंट्स ने ही काउंसलिंग कराई। यहां पर करीब ब्भ् परसेंट ने ही काउंसलिंग कराई।

Posted By: Inextlive