कॉउंसलिंग की इंफॉर्मेशन ऑनलाइन नहीं
-26 जून से कॉउंसलिंग का मेन फेज स्टार्ट हो जाएगा
-शेड्यूल और प्रोसीजर को लेकर स्टूडेंट्स कंफ्यूज्ड BAREILLY: यूपीटीयू के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और फार्मा इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए कॉउंसलिंग को महज एक दिन बाकी है। 26 जून से कॉउंसलिंग का मेन फेज स्टार्ट हो जाएगा। 3 जुलाई तक सभी यूपीएसईई क्वालीफाइड स्टूडेंट्स को सेंटर पर जाकर डॉक्यूमेंट्स वैरीफाई कराना है, लेकिन इस ऑनलाइन कॉउंसलिंग के लिए यूपीटीयू ने अभी तक इंफॉर्मेशन ऑनलाइन नहीं की है। यूपीएसईई की मेरिट के आधार पर कॉउंसलिंग कंडक्ट कराई जाती है। कॉउंसलिंग से रिलेटेड सभी प्राकर की इंफॉर्मेशन यूपीएसईई की वेबसाइट www.upsee.nic.in पर अपलोड कर दी जाती हैं। स्टूडेंट्स का डॉक्यमेंट्स वैरीफिकेशन और कॉलेज लॉक भी इसी वेबसाइट के जरिए होता है, लेकिन यूपीटीयू ने महज विज्ञापन जारी कर दिया। अभी तक कॉउंसलिंग के रिलेटेड कोई भी इंफॉर्मेशन अपलोड नहीं की है। ना कॉउंसलिंग लेटर ना शेड्यूलयूपीटीयू ने कॉउंसलिंग के रिलेटेड महज विज्ञापन जारी कर दिया है। लेकिन वेबसाइट पर अभी तक ना तो कॉउंसलिंग लेटर जारी किया है और ना ही कॉउंसलिंग का प्रोसीजर और शेड्यूल जारी किया है। वेबसाइट पर इंफॉर्मेशन ना होने के चलते शेड्यूल और प्रोसीजर को लेकर स्टूडेंट्स कंफ्यूज्ड हैं। क्वालीफाईड स्टूडेंट्स को वेबसाइट से कॉउंसलिंग लेटर डाउनलोड करने के निर्देश दिए गए हैं, लेकिन वेबसाइट पर वे उपलब्ध नहीं है। यहां तक की स्टूडेंट्स को यह भी नहीं पता है कि उन्हें डॉक्यूमेंट्स वैरीफिकेशन किस सेंटर पर कराना है। वेबसाइट पर इसकी भी लिस्ट अभी तक अपलोड नहीं की गई है।
कॉउंसलिंग के लिए यह जरूरी - कॉउंसलिंग के समय जरूरी सभी डॉक्यूमेंट्स की ओरिजनल कॉपी और फोटोकॉपी लाना अनिवार्य है। - एडमिट कार्ड और क्वालीफाईग एग्जाम और हाईस्कूल की मार्कशीट। - बतौर कॉउंसलिंग फीस भ्00 रुपए की डीडी। - यूपीएसईई की प्रॉस्पेक्टस में दी गईं सभी सर्टिफिकेट्स को आवश्यक फॉर्मेट के अनुसार लाना है। इन इंस्टीट्यूट्स में कराएं डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन - फ्यूचर इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी। - रक्षपाल बहादुर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी। - श्री सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी। - खंडेलवाल कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड टेक्नोलॉजी। - राजश्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी। - एएनए ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस।