गलत नोटिस भेजने पर बीट कांस्टेबल की लगेगी क्लास
BAREILLY: लोकसभा इलेक्शन के दौरान चुनावी पंगेबाजों के खिलाफ पुलिस 1077/क्क्म् के तहत नोटिस भेजकर कार्रवाई कर रही है। एसएसपी ने गलत कार्रवाई ना हो, इसके लिए बीट कांस्टेबल को ही पूरी जिम्मेदारी सौंपी है। अगर किसी ने गलत कार्रवाई की शिकायत की तो बीट कांस्टेबल के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। पुलिस अब तक फ्8,ब्78 लोगों को नोटिस भेज चुकी है। इनमें से ख्0,70ब् लोगों को मुचलके के तहत पाबंद किया जा चुका है। एसएसपी जे रवींद्र गौड ने बताया कि नोटिस दस प्वॉइंट के आधार पर भेजा जा रहा है। इसमें आर्म्स एक्ट, गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट, फ्8ब्, फ्07, फ्0ख्, एक्टिव क्रिमिनल, बलवा हिस्ट्रीशीटर व क्क्0 जी के तहत कार्रवाई की जा रही है।