एक्सीडेंट करने के बाद करते हैं मारपीट
फोटोग्राफर व एडवोकेट के साथ एक्सीडेंट के बाद हुई मारपीट
थाना में मिसबिहेव करने पर एसएसपी ने एसएसआई को हटाया BAREILLY: सिटी में पहले लोग रैश ड्राइविंग कर एक्सीडेंट करते हैं और फिर घायल के साथ ही मारपीट भी करते हैं। एक एडवोकेट व फोटोग्राफर के साथ भी कुछ इसी तरह की वारदात हुई। यही नहीं थाना में भी ऐसे लोग अपना जमकर रौब जमाते हैं। ऐसे ही एक मामले में लापरवाही बरतने पर एसएसपी ने प्रेमनगर के एसएसआई को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है और प्रेमनगर इंस्पेक्टर को दिन बाद हटाया जाएगा। पुलिस करती रही ख्ातिरदारीफ्राइडे रात डेलापीर चौकी के ठीक सामने वारदात हुई। यहां पर एक दैनिक अखबार के फोटोग्राफर दीप के साथ तीन युवकों ने एक्सीडेंट के बाद जमकर मारपीट की। जब साथी पत्रकार पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई। तीनों युवक नशे में थे। तीनों को थाना लाया गया लेकिन थाना पुलिस ने उल्टा पत्रकारों के साथ ही मिसबिहेव किया। मामला डीआईजी, एसएसपी व एसपी सिटी के पास पहुंचा तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली, लेकिन आरोपी मयंक सिंह, देवेंद्र, व रोहित आराम से थाना में घूमते रहे। सुबह वह पुलिस के साथ बैठकर ही नाश्ता कर रहे थे। शिकायत पर पुलिस से एक्शन नहीं लिया। इस पर सभी पत्रकार इक्ठ्ठा हो गए और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। एसपी सिटी ने थाना पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद मामले की शिकायत डीआईजी व एसएसपी से की। तीनों आरोपियों को लूटपाट व मारपीट की धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज ि1दया है।
गाड़ी में उठाकर भी ले गए कुछ इसी तरह की घटना कोतवाली एरिया में हिंद टॉकीज के पास एडवोकेट विक्रम के साथ हुई। विक्रम सैटरडे बाइक से शैलेंद्र के साथ जा रहे थे। हिंद टॉकीज के पास इनोवा गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। उनका आरोप है कि टक्कर मारने के बाद उन्होंने ड्राइवर को थाना चलने के लिए कहा। इस पर ड्राइवर उन्हें गाड़ी में बैठाकर एक ज्वैलर की दुकान में ले गया। यहां पर कई लोगों ने मिलकर उन दोनों के साि जमकर मारपीट की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है।