खुश हो जाइए, बहुत जल्द पर्यटन स्थल के रूप में चमकेगा अपना बरेली
बरेली(ब्यूरो)। महानगर की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का अलग ही महत्व रहा है। इसके महत्व को देखते हुए यदि ठीक से काम किया जाता तो अब तक पर्यटन स्थल के रूप में अपना सिटी झंडे गाढ़ चुका होता। लेकिन, अफसोस आज तक किसी अधिकारी ने इस ओर ध्यान देना उचित नहीं समझा। अब कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे ने इस दिशा में पहल की है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो बहुत शीघ्र अपना महानगर पर्यटन स्थल के रूप में चमकता नजर आएगा। इसको लेकर उन्होंने वेडनेसडे को कमिश्नरी सभागार में बरेली सिटी डेवलपमेंट प्लान के विजन डाक्यूमेंट से संबंधित बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सिटी डेवलपमेंट प्लान में भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए वेंडिंग जोन, नाईट मार्केट, आवागमन व परिवहन के विशेष प्रावधान किए जाने की जरूरत है।
सिटी प्लान का बने हिस्सा
संबंधित कंसल्टेंट एजेंसी व समस्त विभागों के साथ समन्वय बनाकर वास्तविकताओं पर आधारित प्लान तैयार कर प्रस्तुत करें। इससे जुड़े क्षेत्रों को भी सिटी प्लान का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरेली को नाथ नगरी होने का गौरव प्राप्त है, सिटी प्लान में शहर के सभी नाथ मंदिरों के आस पास के क्षेत्रों का विकास कार्य होना चाहिए। मंदिरों तक जाने के रास्ते तथा मंदिर परिसर के आसपास पार्किंग की भी उचित व्यवस्था प्लान का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि बरेली में पर्यटन के पर्याप्त अवसर मौजूद हैं, इसके विकास के लिए दूरगामी परियोजना तैयार की जानी चाहिए।
कमिश्नर ने कहा कि प्लान में भविष्य की ट्रैफिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत एकीकृत प्लान तैयार किए जाने की जरूरत है। आवागमन तथा परिवहन आने वाले दिनों में और अधिक विस्तार वाले क्षेत्र हैं, इन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाए। साथ ही कहा कि सीवर तथा ड्रेनेज जैसी मूलभूत जरूरतों को भी ध्यान में रखा जाए।
बनाएं सर्वे आधारित प्लान
कमिश्नर ने कहा कि पैठानी और चंदैरी हस्तकला के विकास एवं उसके विपणन के प्रबंधन की तर्ज पर बरेली की जरी-जरदोजी की भी उन्नति की जा सकती है। भविष्य में विभिन्न हस्तकलाओं का महत्व और अधिक बढऩे वाला है। बरेली की जरी-जरदोजी तथा बैंबू फर्नीचर के लिए भविष्य में बहुत बड़े अवसर आ सकते हैं। कंसल्टेंट एजेंसी से कमिश्नर ने कहा कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों का वे स्वयं सर्वें करें और सर्वें आधारित प्लान प्रस्तुत करें। बैठक में डीएम शिवाकांत द्विवेदी, नगर आयुक्त अभिषेक आनंद, उपाध्यक्ष बीडीए जोगिंदर सिंह, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग ऋषि रंजन गोयल व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।