Be alert का सफर कहीं बन न जाए suffer
चौकी के पास हुई घटना
ओमप्रकाश के बगल में जीतू गिहार ऑटो में बैठ कर सफर कर रहा था। अचानक जीतू ने ओमप्रकाश की जेब काट ली और ऑटो से उतरकर भागने लगा। ओमप्रकाश को जैसे ही इसकी भनक लगी वो शोर मचाने लगा। ऑटो स्टैंड पर मौजूद ऑटो ड्राइवर व अन्य लोगों ने जीतू का पीछा करने लगे। जीतू का पीछा कर रहे ऑटो ड्राइवर कौशल सिंह ने बताया कि उसने जेबकतरे को पकड़ा तो उसने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। उसके बाद भी एक व्यक्ति ने किसी तरह से जेबकतरे को पकड़ लिया। पिटाई के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कौशल ने बताया कि पकड़े जाने के डर से जेबकतरे ने अपने पास रखे लैपटॉप के बैग को फेंक दिया। उसने बैग में ही जेब काटने के बाद निकाले दस हजार रुपए रखे थे। जीतू कमालगंज इलाहाबाद का रहने वाला है। वह हवाई अड्डे के पास अपने रिश्तेदार के यहां आया था। उधार लिए थे पैसे
पीडि़त ओमप्रकाश ने बताया कि वह विधौलिया निवासी अपने साले से दस हजार रुपए उधार लेकर अपने घर वापस जा रहा था। उसके साथ में उसकी पत्नी सावित्री और बेटी प्रीति भी थी। जीतू ऑटो में किला के पास से बैठा था। उसके साथ में एक बाइक सवार था, जो ऑटो के साथ-साथ चल रहा था। जेब काटने के बाद जीतू ने बाइक पर बैठकर भागने की कोशिश की थी लेकिन सफल नहीं हो सका। पकड़े जाने की वजह से बाइक सवार जीतू को छोड़कर मौके से भाग गया। अय्यूब खां चौकी इंचार्ज अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि पीडि़त ने इस मामले में कोई भी लिखित शिकायत नहीं दी है। पीडि़त के रुपए वापस मिल गए हैं। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।