डोहरा रोड पर 20 अवैध निर्माणों पर चलेगा बीडीए का बुल्डोजर
- राम गंगा नगर आवासीय योजना की जमीन पर हो गया कब्जा
- बीडीए ने अवैध निर्माण चिहिंत कर अभियान को बनाई कार्य योजना बरेली : बरेली विकास प्राधिकरण यानि बीडीए शहर में हुए अवैध निर्माणों पर लगातार कार्रवाई कर रहा है। लेकिन अब बीडीए की महत्वकांक्षी योजनाओं में शुमार रामगंगा नगर आवासीय योजना की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर कार्य योजना तैयार कर ली है। आगामी सप्ताह से बीडीए कार्रवाई करेगा, जिसके लिए टीमों का गठन भी कर दिया गया है। डोहरा रोड पर 20 अवैध निर्माणडोहरा रोड पर रामगंगा नगर आवासीय योजना के तहत विकास कार्य कराए जा रहे हैं, योजना के तमाम सेक्टर्स में काम भी चल रहा है, लेकिन बीडीए को सबसे ज्यादा दिक्कत इस जमीन पर हुए अवैध कब्जे को लेकर हो रही है। बीडीए ने इस रोड पर 20 अवैध निर्माण चिहिंत किए गए है जिस पर बीडीए कार्रवाई करेगा।
चार टीमों को दी जिम्मेदारीबीडीए अफसरों के अनुसार डोहरा रोड पर अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने को चार टीमों की गठन किया गया है। वहीं यहां ध्वस्तीकरण के दौरान किसी भी प्रकार का विवाद न हो इसके लिए पहले से ही पुलिस प्रशासन से सहयोग के लिए पत्र भी जारी कर दिया गया है।
डोहरा रोड पर प्राधिकरण की जमीन पर जो भी अवैध निर्माण हुए हैं इन पर कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए टीमों को निर्देशित कर दिया गया है। इसी सप्ताह से कार्रवाई की जाएगी। जोगिंदर सिंह, वीसी, बीडीए।