- कमिश्नर ने बीडीए के अवैध कब्जों पर बीडीए अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

- कमिश्नरी सभागार में सभी विभाग का कैंप लगाकर जारी करें एनओसी

BAREILLY: अगर अवैध कब्जे नहीं रोक पा रहे तो छुट्टी पर चले जाओ या फिर अपना ट्रांसफर करा लो। कमिश्नर विपिन कुमार द्विवेदी ने बीडीए अधिकारियों को सख्त लहजे में अवैध निर्माण रोकने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ कहा कि जिस जेई के एरिया में अवैध निर्माण की शिकायत मिलेगी उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा। कमिश्नर ने मीटिंग में कहा कि अवैध कब्जों के लिए ख्7 ए के नोटिस की भरमार होनी चाहिए। उन्होंने अवैध कब्जों से संबंधित जेई के प्रमाण पत्र को सहायक अभियंता तथा अधिशासी अभियंता से प्रतिहस्ताक्षर के बाद मुख्य अभियंता के पत्र के साथ ख्फ् अगस्त तक उपलब्ध कराने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि अब ढुलमुल रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने बीडीए के अधिकारियों को एनओसी जारी करने वाले विभागों का कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। कैंप कमिश्नर सभागार में लगाया जाएगा, जिसमें सभी विभाग एनओसी जारी करेंगे। बीडीए के अधिकारी एक सप्ताह पूर्व सभी प्रकरणों को संबंधित विभाग को भेजेंगे।

एसएचओ पर भी होगी कार्यवाही

मीटिंग में बीडीए सचिव ने पुलिस फोर्स न मिलने की शिकायत की जिस पर कमिश्नर ने आगे से पुलिस हेल्प कराने की बात कही और कहा कि जो थानाध्यक्ष सहयोग नहीं करेगा उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने शिविर कार्यालय पर स्थापित कन्ट्रोल रूम में शिकायत दर्ज कराने के आदेश देते हुए कहा कि बीडीए के अधिकारी अच्छी तरह से समझ लें कि उनका सम्पर्क सूत्र बहुत बड़ा है। मीटिंग में सामने आया कि क्97 अवैध कालोनियों सिटी में है। इस पर कमिश्नर ने उत्तर प्रदेश नगर योजना विकास अधिनियम क्97फ् के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

Posted By: Inextlive