बीडीए ने कार्रवाई करते हुए 26 कब्जेदारों से मुक्त कराई जमीन

बरेली(ब्यूरो)। बीडीए का बुलडोजर मंडे को एक बार फिर से अवैध कब्जेदारों पर गरजा। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना में प्राधिकरण की 75 करोड़ रुपए कीमत की भूमि को कब्जा मुक्त कराया। इससे पहले कब्जेदारों को बीडीए ने रियायती दरों पर प्राधिकरण के प्लाट प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया था।


किस्तों में प्लाट लेने का दिया मौका
बीडीए कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीडीए की भूमि पर काबिज अवैध कब्जेदारों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए, पूर्व में इन अवैध कब्जेदारों को रियायती दरों पर प्राधिकरण के प्लाट प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया गया था। अवैध कब्जेदारों को बिना डाउन पेमेन्ट के 10 वर्षो में भुगतान करने की सुविधा भी प्रदान की गयी थी, जो लोग प्लाट लेने के इच्छुक नही थे। उन्हे बार-बार अनुरोध किया गया था, कि वह अपनी वैकल्पिक व्यवस्था कर ले। ताकि अवैध कब्जों को हटवाकर आवंटियों को प्लाट दिया जा सके। अवैध कब्जों के कारण पूर्ण भुगतान के बाद भी बड़े पैमाने पर आवंटियों को प्लाट नहीं दे पा रहा था।

26 कब्जेदारों को हटाया
बीडीए की कार्रवाई में 26 अवैध कब्जेदारों से भूमि खाली करायी गयी, जिसकी कीमत लगभग 75 करोड़ रुपए है। शेष अवैध कब्जेदारों को भी दो दिवस का समय प्रदान किया गया है। उनसे अनुरोध किया गया है कि वह दो दिवस के अंदर अपने अवैध कब्जें स्वयं हटा लें। कार्रवाई के दौरान सचिव योगेन्द्र कुमार, अधीक्षण अभियन्ता राजीव दीक्षित, अधिशासी अभियन्ता आशु मित्तल, सहायक अभियन्ता प्रमोद कुमार गुप्ता, आरके चौधरी, अनिल कुमार व समस्त अवर अभियन्त मौजूद रहे। प्राधिकरण का स्टाफ व थानाध्यक्ष, थाना बिथरी चैनपुर के पुलिस बल एवं पीएसी बल के सहयोग से कार्रवाई की गयी।

Posted By: Inextlive