बीडीए का सिस्टम तो कर देगा बैक'फायर'
- बीडीए में फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स का है बुरा हाल
- हौज पाइप में कहीं पाइप तो कहीं रोलर हो गए हैं जाम BAREILLY: आपके आशियाने को सुरक्षित बनाए रखने के कायदे कानून बताने वाला बीडीए, खुद नियमों को फॉलो करने से कोसों दूर है। बीते कुछ महीनों पर गौर करें तो शहर में आग लगने की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। लाखों का माल जलकर स्वाहा हो गया। लेकिन इसे देखते हुए भी बीडीए डिपार्टमेंट के अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही। गौरतलब है कि बीडीए विभाग की पांच मंजिला इमारत में आग से बचाव के कई उपकरण लगाए गए हैं, लेकिन अगर किसी कारणवश यहां आग लग जाए तो शायद ही इस पर काबू पाया जा सके। आइए बताते हैं क्यों खराब पड़ी हैं हौज पाइपबीडीए डिपार्टमेंट में लगे फायर सेफ्टी इक्विपमेंट्स काफी बुरी हालत में हैं। डिपार्टमेंट के ऊंचे भवन के तमाम फ्लोर्स पर लगे हौज पाइप बेकार हो चुके हैं। विभाग के सूत्रों ने बताया कि कई बार इन्हें बदलने के बारे में अधिकारियों से बताया गया, लेकिन अधिकारियों ने इसे कभी गंभीरता से नहीं लिया। विभाग के करोड़ों का हिसाब रखने वाले अकाउंट डिपार्टमेंट के पास लगा हौज पाइप भी कई जगहों से फट गया है। वहीं बिल्डिंग के अन्य फ्लोर्स पर लगे हौज पाइप में केवल रोलर ही बचा है पाइप का कहीं पता नहीं। साथ ही बरसों से इन पर ध्यान ना देने के कारण यह अब शायद ही यह पाइप रोलर आग लगने पर रोल करें। यह हाल ग्राउंड से लेकर बाकी के फ्लोर्स पर लगे हौज पाइप का भी है।