20 करोड़ से सिटी को मिलेगा अट्रैक्टिव लुक
- रेनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन में खर्च होंगे करोड़ों
-बीडीए तैयार कर रहा सिटी के डेवलपमेंट का खाका -आचार संहिता के बाद अवस्थापना बैठक में मिलेगी मंजूरी - रेनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन में खर्च होंगे करोड़ों -बीडीए तैयार कर रहा सिटी के डेवलपमेंट का खाका -आचार संहिता के बाद अवस्थापना बैठक में मिलेगी मंजूरी BAREILLY: BAREILLY: आचार संहिता समाप्त होते ही सिटी की तस्वीर बदली-बदली सी नजर आएगी। बीडीए शहर के विकास के लिए रेनोवेशन और ब्यूटीफिकेशन की प्लानिंग का खाका तैयार करने में जुटा है। आचार संहिता खत्म होते ही बीडीए की अवस्थापना बैठक कराने की तैयारी है। इस बैठक में ही विभाग की ओर से डेवपलपमेंट से जुड़े नए प्रोजेक्ट को मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इन प्रोजेक्ट्स को ग्रीन सिग्नल मिलते ही सिटी में रोड्स, ड्रेनेज और पार्को की मेंटनेंस के साथ ही ब्यूटीफिकेशन की कवायद भी शुरू हो जाएगी। ख्0 करोड़ से निखरेगी सूरतबीडीए साल ख्0क्ब् में शहरी विकास के लिए अवस्थापना बजट से ख्0 करोड़ रुपए खर्च करने की प्लानिंग कर रहा है। इस बजट को शहर के अलग-अलग हिस्सों में होने वाले विकास कार्य पर खर्च किया जाएगा। ऑफिसर्स का कहना है कि मौजूदा इंफ्रास्ट्रक्चर में ही सिटी की सुविधाएं बढ़ाने का प्रपोजल तैयार किया जा रहा है। इसमें पार्को का ब्यूटीफिकेशन, ट्रैफिक कोड शाइनेज, सड़कों का चौड़ीकरण, डिवाइडर, स्ट्रेटिजिक प्वाइंट पर फ्लाई ओवर के अलावा चौराहों का विकास करना शामिल है।
पब्लिक से मांगे सुझाव सिटी को अट्रैक्टिव लुक देने को लेकर बीडीए अधिकारियों की हाल ही में कई बार मीटिंग हो चुकी है । मीटिंग में फ्लाई ओवर, पार्क, रोड्स कंस्ट्रक्शन और मरम्मत को लेकर चर्चा हुई है। बीडीए ने सरकारी, गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा सोशल एरिया में काम करने वाले लोगों से भी इस बारे में सुझाव मांगे हैं। जिससे कि शहरी विकास का खाका तैयार करने में पब्लिक सजेशंस को भी प्लांनिंग का हिस्सा बनाया जा सके। : डिपार्टमेंट की योजना सिटी को बड़े महानगरों की तर्ज पर डेवपलप करने की है, जिससे ट्रैफिक फ्री ट्रैवेलिंग हो सके। डिपार्टमेंट इन विकास कार्यो में अवस्थापना राशि से ख्0 करोड़ रुपए तक खर्च करने के लिए तैयार है। : अजय कुमार, चीफ इंजीनियर बीडीए। सिटी के विकास के संबंध में डिस्कशन चल रहा है। प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद इसे अवस्थापना कमेटी की बैठक रखा जाएगा। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अवस्थापना समिति की बैठक के लिए डेट तय किया जाएगा। : गरिमा यादव, सेक्रेट्री बीडीए।