BAREILLY: बरेली कॉलेज में चल रही अस्थाई कर्मचारियों की स्ट्राइक का कोई तोड़ नहीं निकल रहा है। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कर्मचारी स्ट्राइक पर है और उन्होंने परीक्षा कार्यो का बहिष्कार कर रखा है। वेडनसडे को मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग शेड्यूल थी। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि मीटिंग में उनके प्रपोजल पर मुहर लग जाएगी। लेकिन डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने मीटिंग को स्थगित कर दिया। इसके विरोध में ट्यूजडे को सभी हड़ताली कर्मचारियों ने भीख मांगकर अपना विरोध जताया। कर्मचारियों के कैंपस के सभी डिपार्टमेंट में जाकर टीचर्स और स्टूडेंट्स के सामने हाथ फैला कर भीख मांगा। उधर कर्मचारियों की मांगों के समर्थन में एबीवीपी और क्रांतिकारी छात्र यूनियन भी सामने आ गए।

Posted By: Inextlive