- पांच दोस्तों संग कार से गरेम डैम के पास नहाने गया था सुभाषनगर थाना क्षेत्र का राहुल

- ग्रामीणों ने शाहजहांपुर के छात्र समेत दोस्तों को सुरक्षित निकाला

नवाबगंज : पांच दोस्तों संग कार से नहर पुल के पास नहाने आए एक बीसीए के छात्र की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीणों ने डूब रहे एक अन्य को कड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दोस्तों के साथ गया था

बरेली के थाना सुभाषनगर के मोहल्ला तिरुपतिधाम निवासी नेतराम का 22 वर्षीय पुत्र राहुल यादव बरेली कालेज बरेली मे बीसीए अंतिम वर्ष का छात्र है। वेडनसडे की शाम करीब चार बजे वह अपने दोस्त अभिषेक परमार निवासी जलालाबाद जनपद शाहजहांपुर, बरेली के विश्वनाथ पुरम निवासी मयंक, शाहजहांपुर के हरदुआ निवासी प्रबल तथा बरेली के सूफीटोला निवासी उवैस के साथ नवाबगंज से सटे गरेम डाम के पास वैगनआर से पिकनिक मनाने आए थे। पांचों दोस्त कुछ देर टहलने के बाद नहर के डैम के पास नहाने चले गए। अभिषेक, मंयक, रहुल व प्रबल ने उवैस से भी नहाने को कहा, लेकिन उवैस ने पानी से डरने की बात कहते हुए मना कर दिया। इसी बीच राहुल और प्रबल नहाते हुए अचानक गहरे पानी मे चले गए। दोस्तों को डूबता देख छात्रों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। जैसे-तैसे मंयक ने प्रबल को तो पानी से बाहर निकाल लिया लेकिन गहरे पानी में डूब रहे राहुल तक वह नहीं पहुंच सका। खेतों में काम कर रहे ग्रामीण भी आ गए। जब तक सभी को बचाया जाता राहुल ने दम तोड़ दिया था। राहुल के शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए महानगर भेज दिया। राहुल की मौत के दुखद समाचार से घर में मातम छा गया। घटनास्थल पहुंचे राहुल के भाई यादराम का रो-रो कर बुरा हाल था।

तो बच जाती जान

घटना के समय गरेम डाम से सिंचाईकर्मी नदारद थे। लोगों का कहना था कि यदि मौके पर सिंचाई कर्मी होते तो शायद राहुल जीवित होता। बताते हैं कि घटना के दिन नत्थूलाल टंडेल तथा लटूरीलाल मेट की ड्यूटी थी, लेकिन वे गायब थे। यदि कर्मचारी डयूटी पर तैनात होते तो वे छात्रों को गहरे पानी में जाने से रोक सकते थे।

Posted By: Inextlive