BCB में 'पढ़ाई की छुट्टी', campus बंद
अपने पक्ष में की अपीलएबीवीपी के स्टूडेंट्स लीडर्स और मेंबर्स ने कैंपस में जीसीआर के सामने मीटिंग कर स्टूडेंट्स को अपने पक्ष में जुटाने की कोशिश की। बीसीबी प्रेसीडेंट जवाहर लाल, दीपक ऋषि, आकाश, अमरेंद्र पाल, अजय, सुमित सैनी, विजय, यशवंत सिंह, परमवीर, मोहम्मद नदीम समेत कई मेंबर्स और स्टूडेंट्स ने कैंपस में काली पट्टी बांध कर मारपीट के आरोपी स्टूडेंट्स लीडर्स की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने डीआईजी और एसएसपी से वार्ता कर अभियुक्तों को जल्द अरेस्ट करने की मांग की।अब मंडे को खुलेगा बीसीबी
कैंपस में मारपीट की घटना के बाद वेडनसडे को कैंपस का माहौल गर्म हो गया। जिसे देखते हुए कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने कैंपस को दो दिनों के लिए बंद कर दिया। थर्सडे और फ्राइडे को कैंपस में किसी भी प्रकार का शिक्षण कार्य नहीं होगा। सैटरडे को गुरु तेग बहादुर जयंती के अवसर पर पहले से ही अवकाश घोषित है। ऐसे में कॉलेज अब मंडे को ही ओपेन होगा। हालांकि इन दोनों दिन ऑफिस खुले रहेंगे और स्टूडेंट्स के एग्जाम समेत दूसरे फॉर्म जमा किए जाएंगे। कैंपस को बंद करने के पीछे सिक्योरिटी रीजंस बताए जा रहे हैं। मुहर्रम के चलते डिस्ट्रिक्ट में पहले से ही अलर्ट जारी है। सारी सिक्योरिटी फोर्सेज शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सिटी में मुस्तैद हैं। इधर कैंपस में अराजकता बढ़ती ही जा रही है। जिसको देखते हुए कैंपस को मुहर्रम तक बंद करने का डिसीजन लिया गया। हालांकि प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह कैंपस को बंद करने के पीछे सिक्योरिटी रीजन होने से इंकार कर रहे हैं।चीफ प्रॉक्टर ने दिया रेजिगनेशनकैंपस में ट्यूजडे को हुई मारपीट के बाद वेडनसडे को बीसीबी के चीफ प्रॉक्टर डॉ। अजय शर्मा ने इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह को अपना रेजिगनेशन सौंपा। प्रिंसिपल ने उनका रेजिगनेशन स्वीकार नहीं किया है। डॉ। अजय ने बताया कि उन्होंने कुछ पर्सनल मैटर्स की वजह से रेजिगनेशन दिया है। लोग उनके इस्तीफे को मारपीट की घटना से जोड़ कर देख रहे हैं लेकिन उन्होंने इस तरह की किसी भी बात से इंकार किया है। ट्यूजडे को जब मारपीट हुई थी तो एबीवीपी के मेंबर्स ने प्रदर्शन करते हुए प्रॉक्टर के रेजिगनेशन की मांग की थी। तब प्रॉक्टर ने रेजिगनेशन सौंपने की चेतावनी भी दी थी।