- बीसीबी में कई छात्र संगठनों ने स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की डेट डिक्लेयर करने को लेकर किया प्रदर्शन

- कॉलेज ने कमेटी बनाकर चुनाव अधिकारी किया नियुक्त

BAREILLY: छात्र संगठनों के चौतरफा दबाव को देखते हुए बरेली कॉलेज को स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन को लेकर कदम उठाना ही पड़ा। ट्यूजडे को इलेक्शन कंडक्ट कराने की मांग को लेकर कई छात्र संगठनों ने एक-एक करके प्रिंसिपल का घेराव किया। उन्होंने इलेक्शन कंडक्ट कराने के लिए जल्द तारीखों की घोषणा करते हुए तैयारियां शुरू करने की मांग की। इस पर कॉलेज ने बिना देरी करते हुए चुनाव संचालन कमेटी का गठन करते हुए चुनाव अधिकारी भी नियुक्त कर दिया। कमेटी कॉलेज को इलेक्शन कंडक्ट कराने के सभी पहलुओं का गहन निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके बाद कॉलेज इलेक्शन की अधिसूचना जारी करेगा।

लिंगदोह की दी दुहाई

स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन को लेकर छात्र संगठन काफी समय से कॉलेज से डेट डिक्लेयर करने की मांग कर रहे थे। इसको लेकर उन्होंने प्रशासन से लेकर शासन तक गुहार लगाई। हर बार कॉलेज यही आश्वासन देता रहा कि पहले एडमिशन प्रक्रिया पूरी करेंगे तब अधिसूचना जारी की जाएगी। ट्यूजडे को सभी छात्र संगठनों ने एक-एक करके प्रिंसिपल डॉ। सोमेश यादव का घेराव कर दिया। पहले असाछ के अवनीश चौबे, रजत मिश्रा, अंशुमान पटेल, अनुज, अर्जुन शिवम, उसके बाद एबीवीपी से यशवंत सिंह, सुमित सैनी, दीपक गंगवार, मयंक, शशिकांत और आखिरी में सछास के इमरान अंसारी, वैभव गंगवार, रोहित यादव, फैज मोहम्मद, गजेंद्र यादव, दीपू कुर्मी, अंकित यादव समेत कई मेंबर्स ने प्रदर्शन कर प्रिंसिपल का घेराव किया। एबीवीपी ने बाकायदा कैंपस में जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन भी किया। स्टूडेंट्स लीडर्स ने बताया कि लिंगदोह के अनुसार सेशन स्टार्ट होने के ब् से 8 वीक में इलेक्शन हो जाना चाहिए। ऐसे में जल्द से जल्द प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो देर हो जाएगी।

चुनाव संचालन समिति बनी

एक ही दिन में सभी संगठनों के प्रदर्शन को देखते हुए प्रिंसिपल ने चुनाव संचालन समिति का गठन कर दिया। डॉ। एमके शर्मा को चुनाव अधिकारी बनाया गया है। वे पूर्व में भी चुनाव अधिकारी रहे थे। इनके अलावा डॉ। आरबी सिंह को संजोयक व डॉ। एसके शर्मा, डॉ। डीके गुप्ता, डॉ। सुनीता शर्मा, डॉ। अजय शर्मा और डॉ। डीके सिंह हो मेंबर बनाया गया है। समिति को क्ख् सितम्बर तक रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। कमेटी लिंगदोह की सिफारिशों के सभी नियमों का परीक्षण करेगी। साथ ही इस संबंध में जो भी कोर्ट में रिट दायर है, उनकी स्थितियों से भी अवगत कराएगी। कमेटी को फीस जमा कर चुके स्टूडेंट्स की संख्या बताने के भी निर्देश दिए गए हैं।

प्रदर्शन के विरोध में भी उतरे

वहीं एनएसयूआई छात्र संगठनों के प्रदर्शन के विरोध में उतर आया। अजीत कुमार रावत, धूपेंद्र जायसवाल, जैनब फातिमा, आजमी खानम, फरहीन, इम्तियाज अली समेत कई मेंबर्स ने प्रदर्शन के विरोध में प्रिंसिपल का घेराव किया। उनका विरोध इस बात का था कि प्रदर्शन में अधिकांश आउटसाइडर्स शामिल रहते हैं। वे कॉलेज में गाड़ी लेकर घूमते हैं। उनकी पहचान व उन पर रोक लगाने वाला कोई नहीं है। उन्होंने इस पर रोक लगाने की मांग करते हुए आंदोलन पर जाने की चेतावनी दी है।

Posted By: Inextlive