जाम में फंसे परीक्षक, स्टूडेंट्स ने वाइवा देने से किया मना
-10 बजे होना था वाइवा
-दो घंटे देरी से पहुंचे परीक्षक - स्टूडेंट्स ने किया हंगामा BAREILLY: बरेली कॉलेज में वाइवा देने आए स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। वाइवा शुरू न होने से स्टूडेंट्स परेशान थे। क्वेरी कर रहे स्टूडेंट्स को जवाब मिल रहा था कि परीक्षक कुछ देर में कॉलेज पहुंचने वाले हैं। घंटा भर से अधिक वक्त बीतने पर स्टूडेंट्स ने हंगामा कर दिया। इस बीच परीक्षक भी पहुंच गए, लेकिन स्टूडेंट्स वाइवा का बहिष्कार करने पर उतारू हो गए। उन्हें किसी तरह से समझाया गया तब कहीं जाकर वे माने। क्0 बजे का शुरू होना था वाइवासंडे को बीसीबी में एमए फाइनल ईयर का पर्शियन, फिलॉसफी, इकोनॉमिक्स और हिस्ट्री सब्जेक्ट का वाइवा था। एमए इकोनॉमिक्स का वाइवा होम साइंस डिपार्टमेंट में कंडक्ट होना था। स्टूडेंट्स वाइवा के लिए तय समय से पहले पहुंच गए और क्लासरूम में बैठ कर वेट करने लगे। वहीं काफी संख्या में क्लासरूम के बाहर भी खड़े थे। काफी देर हुई तो स्टूडेंट्स टीचर्स से पूछने लगे। उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी। इसके बाद स्टूडेंट्स शोर मचाने लगे। उनका साथ देने सछास के स्टूडेंट्स लीडर्स विशाल यादव, रोहित यादव समेत कई मेंबर्स पहुंच गए। करीब क्ख् बजे परीक्षक कॉलेज पहुंचे। लेकिन वाइवा को पोस्टपोन करने की मांग करने लगे। परीक्षकों ने उन्हें समझाया कि वे रोड जाम की वजह से लेट हो गए। काफी देर तक समझाने के बाद ही स्टूडेंट्स माने और वाइवा शुरू हो सका।