BCB के स्टूडेंट्स भी ६ को चुनेंगे अपना लीडर
RU संग BCB में भी electionबरेली कॉलेज में भी आरयू की तरह स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन 6 नवम्बर को कंडक्ट किए जाएंगे। फ्राइडे देर शाम इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया। इसके साथ ही कॉलेज कैंपस में कोड ऑफ कंडक्ट भी लागू हो गया है। इलेक्शन लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के अनुसार ही कराए जाएंगे। बीसीबी के इलेक्शन शेड्यूल और आरयू के इलेक्शन शेड्यूल में कोई भी फर्क नहीं है। दोनों ही कैंपस में सभी प्रक्रियाएं एक ही दिन निपटाई जाएंगी। डीएम अभिषेक प्रकाश के साथ प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह की हुई मीटिंग में इस शेड्यूल पर फाइनल डिसीजन लिया गया। नोटिफिकेशन जारी होते ही स्टूडेंट्स लीडर्स में हलचलें तेज हो गई हैं। हालांकि अभी टिकट घोषित नहीं किया गया है।कोई मेंबरशिप फी नहीं
बरेली कॉलेज वोटर्स लिस्ट में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स से किसी भी प्रकार की मेंबरशिप फी चार्ज नहीं की जाएगी। आरयू सभी स्टूडेंट्स से एग्जाम फॉर्म जमा करने के समय मेंबरशिप फी के रूप में 50 रुपए चार्ज कर रहा है। लेकिन बीसीबी के स्टूडेंट्स को इससे छूट मिल गई है।दूसरे colleges में भी कराएं election
बीसीबी में इलेक्शन की नोटिफिकेशन जारी होते ही दूसरे कॉलेजेज में भी इलेक्शन कंडक्ट कराने की मांग जोर पकडऩे लगी है। एबीवीपी के सुमित गुर्जर, जवाहर लाल, सुमित सैनी, दीपक, अनूप यादव समेत कई मेंबर्स ने इसको लेकर क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को मांग पत्र सौंपा। सभी मेंबर्स ने आरयू और बीसीबी की तरह दूसरे डिग्री और मैनेजमेंट कॉलेजेज में इलेक्शन कंडक्ट कराने की मांग की।BCB का election scheduleवोटर्स लिस्ट जारी करना 26 अक्टूबर वोटर्स लिस्ट पर आपत्ति 30 अक्टूबर 2 बजे तकफाइनल वोटर्स लिस्ट 30 अक्टूबर 5 बजे तकनॉमिनेशन फाइल 31 अक्टूबर 11 से 3 बजे तकनॉमिनेशन वापसी और आपत्तियां 1 नवम्बर 2 बजे तकफाइनल कैंडीडेट्स की लिस्ट 1 नवम्बर 5 बजेप्रेसीडेंट पद के कैंडीडेट्स का अर्हता भाषण 5 नवम्बर 1 बजेइलेक्शन 6 नवम्बर 9 से 5 बजे तक
काउंटिंग 6 नवम्बर वोटिंग के बाद