बीसीबी ने फिर बढ़ाई सीट
BAREILLY: बार-बार डिमांड बढ़ने के बाद बीसीबी ने एक बार फिर सीट बढ़ाने के लिए आरयू को डिमांड भेजा। प्राइवेट स्टूडेंट्स के फॉर्म भराए जा रहे हैं लेकिन बीसीबी ने इस बार अपनी सीटें लिमिट कर दी हैं। दूसरी बार बीसीबी ने सीटें बढ़ाने का डिमांड भेजा। लेकिन जिस सब्जेक्ट की सबसे ज्यादा डिमांड है उसकी सीटें कम बढ़ाने का डिमांड भेजा। आर्ट्स की भ्00 सीटें ही बढ़ाने की डिमांड भेजी। जबकि बीकॉम की करीब ढाई हजार।
मौके से प्रॉक्टोरियल बोर्ड गायबप्राइवेट फॉर्म जमा करने को लेकर कॉलेज में स्टूडेंट्स का हुजूम उमड़ रहा है। लेकिन इनको कंट्रोल करने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड के मेंबर्स मौके से गायब हैं। कर्मचारी ही फॉर्म जमा कर रहे हैं और उनहें कंट्रोल भी कर रहे हैं। ट्यूजडे को फॉर्म जमा करने और फॉरवर्डिग फॉर्म लेने के लिए स्टूडेंट्स की लंबी लाइन देखने को मिली। बीएड डिपार्टमेंट, जीसीआर और एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग में स्टूडेंट्स की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। कई बार हंगामा भी हुआ। जिसको लेकर कर्मचारियों को कई बार काउंटर बंद करने पड़े। लेकिन उनको कंट्रोल करने के लिए प्रॉक्टोरियल बोर्ड नदारद रहा।