फ्राइडे से शुरू होगी काउंसलिंग तीन दिन मिलेगा मौका ऑनलाइन होगी एडमिशन की प्रक्रिया घर बैठै कर सकेंगे प्रोसेस


बरेली (ब्यूरो)। बरेली कॉलेज में यूजी फस्र्ट ईयर, डिप्लोमा व तीन सेल्फ फाइनेेंस डिग्री कोर्सेस के लिए मेरिट लिस्ट थर्सडे को जारी कर दी है। मेरिट लिस्ट में बीए, बीकॉम, बीएससी, सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीबीए, बीकॉम ओनर्स व बीसीए की जारी की है। मेरिट लिस्ट के अनुसार सभी की एडमिशन प्रक्रिया फ्राइडे यानि 9 से 12 सितम्बर तक चलेगी। एडमिशन प्रक्रिया से लेकर फीस सभी काम ऑनलाइन करना होगा। वहीं सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस व डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स को कॉलेज आकर ऑफलाइन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

डिप्लोमा व सेल्फ फाइनेंस में एडमिशन शुरू
बरेली कॉलेज ने रेग्यूलर कोर्सेस के साथ ही डिप्लोमा कोर्सेस की मेरिट लिस्ट भी थर्सडे को जारी कर दी है। डिप्लोमा कोर्सेस और तीन सेल्फ फाइनेंस पीजी कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया ऑफलाइन पूरी की जाएगी। इसके लिए प्रत्येक कैंडिडेट्स के पास बरेली कॉलेज की तरफ से टेक्स्ट मैसेज मोबाइल पर भेजा जाएगा। ताकि प्रत्येक कैंडिडेट्स को सही इंफार्मेशन मिल सके।

ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट वालों को मौका
बरेली कॉलेज में अप्लाई करने वाले सभी ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट लगाने वाले कैंडिडेंट्स को मौका दिया है। बरेली कॉलेज की तरफ से जारी फस्र्ट मेरिट लिस्ट में ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट लगाने वाले सभी कैंडिडेट्स को एडमिशन के लिए मौका दिया है। बरेली कॉलेज की एडमिशन प्रक्रिया में ईडब्ल्यूएस के मानक को फॉलो किया जाएगा। सरकार ने सामान्य जाति के गरीब स्टूडेंट्स के लिए ईडब्ल्यूएस रिजर्वेशन कोटा 10 परसेंट निर्धारित किया है। इस कोटे के स्टूडेंट्स के लिए बरेली कॉलेज के हर कोर्स में 10 परसेंट सीट्स अतिरिक्त होंगी। इस सीट्स पर उन्हीं स्टूडेंट्स को एडिमिशन मिलेगा जिन्होंने इडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के साथ इस कोटे के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराया होगा।

ऑनलाइन होगी पूरी प्रक्रिया
बरेली कॉलेज ने फस्र्ट मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। एडमिशन प्रक्रिया फ्राइडे से शुरू होकर तीन दिन चलेगी। ऑनलाइन एडमिशन का प्रोसेस करने के बाद कॉलेज का मैसेज आने के बाद ही कैंडिडेट्स को हार्ड कॉपी कॉलेज में सबमिट करनी होगी। इससे पहले कैंडिडेट्स को कॉलेज आने की जरूरत नहीं होगी। रजिस्ट्रेशन कराने और फीस जमा करने वाले कैंडिडेटस मेरिट लिस्ट जारी होते ही ऑनलाइन एडमिशन का प्रोसेस पूरा करेंगे। उसके बाद कॉलेज में टीसी और करेक्टर सर्टिफिकेट जमा करेंगे।


यह हैं बीसीबी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की स्थिति
कोर्स - सीट्स - टोटल रजिस्ट्रेशन
बीए - 1840 - 4496
बीकॉम ऑनर्स-160 - 281
बीकॉम - 1040- 1224
बीएससी (बायो) -720 - 1758
बीएससी (मैथ) -880 - 874
बीबीए- 240 -537
बीसीए -160- 359
फैशन डिजाइनिंग -60- 31
इंटीरियर डिजाइनिंग - 60-17
फोटोग्राफी -60- 24

बीए की मेरिट लिस्ट
जनरल मेल ओपन 75.400-73.402
जनरल फीमेल ओपन 73.400-65.200
जनरल पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
---
ओबीसी मेल ओपन 73.400-68.4092
ओबीसी फीमेल ओपन-68.309-66.515
ओबीसी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
---
एससी मेल ओपन 73.196-62.00
एससी फीमेल ओपन 61.5-58.412
एससी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
----
एसटी मेल ओपन 72.800-63.299
एसटी फीमेल ओपन 61.7-57.113
एसटी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
======

बीकॉम जनरल मेल ओपन 99.400-71.124
जनरल फीमेल ओपन 71.000-49.361
जनरल पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
---
ओबीसी मेल ओपन 71.200-58.124
ओबीसी फीमेल ओपन-57.732-ऑल
ओबीसी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
---
----
एससी मेल ओपन 71.031-59.800
एससी फीमेल ओपन 59.000-ऑल
एससी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
----
एसटी मेल ओपन 67.600-ऑल
एसटी फीमेल ओपन ऑल
एसटी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी

बीएससी बायो ग्रुप
बीएससी जनरल मेल ओपन 102.200-77.400
जनरल फीमेल ओपन 77.320-70.309
जनरल पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
---
ओबीसी मेल ओपन 77.320-73.814
ओबीसी फीमेल ओपन-73.770-72.784
ओबीसी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
---
एससी मेल ओपन 77.720-66.825
एससी फीमेल ओपन 66.804-62.887
एससी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
----
एसटी मेल ओपन ऑल
एसटी फीमेल ओपन ऑल
एसटी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी

बीएससी मैथ ग्रुप
बीएससी जनरल मेल ओपन- ऑल कैंडिडेटस
जनरल फीमेल ओपन-ऑल कैंडिडेटस
जनरल पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
----
ओबीसी मेल ओपन- ऑल कैंडिडेटस
ओबीसी फीमेल ओपन-ऑल कैंडिडेटस
ओबीसी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
---
एससी मेल ओपन-ऑल कैंडिडेटस
एससी फीमेल ओपन-ऑल कैंडिडेटस
एससी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
----
एसटी मेल ओपन ऑल
एसटी फीमेल ओपन ऑल
एसटी पीएच, डीएफ व एफएफ सभी
--------
यह भी जानें
29 जुलाई को बीसीबी ने शुरू किए थे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1 सितम्बर तक विवि ने किए थे रजिस्ट्रेशन
7-सितम्बर तक बरेली कॉलेज ने रजिस्ट्रेशन का दिया मौका
10399-कुल कैंडिडेट्स ने बरेली कॉलेज के पोर्टल पर किया रजिस्ट्रेशन
9677-कैंडिडेट्स ने ऑनलाइन फिल किया अपना फार्म
9600-कैंडिडेट्स ने बरेली कॉलेज में रजिस्ट्रेशन की जमा की ऑनलाइन फीस

इसका रखें ध्यान
-अगर किसी कैंडिडेट्स की मेरिट लिस्ट में एनई शो हो रहा है तो इसका मतलब है कि वह इस कोर्स के लिए योग्य नहीं है। यानि गलत कोर्स में आवेदन किया गया है
-खेल एवं भारांक से संबंधित सर्टिफिकेट के लिए सभी सर्टिफिकेट जांच में अगर फर्जी पाए जाते हैं तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

वर्जन
बरेली कॉलेज में इस एडमिशन के लिए मेरिट लिस्ट थर्सडे को जारी कर दी है। एडमिशन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गई है। किसी भी कैंडिडेट्स को एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए कॉलेज में दौड़ लगाने की जरूरत नहीं है। कैंडिडेट्स ऑनलाइन प्रोसेस घर बैठे भी पूरा कर सकेगा। मेरिट लिस्ट वालों को एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।
प्रोफेसर ओपी राय, प्राचार्य बीसीबी

Posted By: Inextlive