बीसीबी के कांउटर नंबर 32 पर उमड़ता है स्टूडेंट्स का हुजूम
- बीसीबी में कोर्सेज दो दर्जन, लेकिन फीस काउंटर महज एक
- स्टूडेंट्स को काफी देर तक खड़ा रहना पड़ता है लाइन में BAREILLY: बीसीबी में स्टूडेंट्स परेशान क्यों ना हों जब उनको दी जाने वाली सहूलियतों को नजरअंदाज किया जाता है। यूं तो कॉलेज में कहने को कर्मचारियों की फौज है। कॉलेज मैनेजमेंट की मानें तो जरूरत से ज्यादा कर्मचारी हैं। अभी कुछ कर्मचारियों की छंटनी की गई थी तो उन्होंने दबाव बनाकर बहाली करा ली। लेकिन स्टूडेंट्स को सर्विस प्रोवाइड करने की बात आती है तो कर्मचारी ढूंढे नहीं मिलते। कॉलेज में कई ऐसे कर्मचारी हैं जिनके पास कोई काम नहीं है और मुफ्त की बेगारी काटते हैं। अब फीस जमा करने की बात करें तो एक काउंटर पर दो दर्जन कोर्सेज की फीस जमा की जा रही है। स्टूडेंट्स सुबह से दोपहर तक लाइन में लगकर फीस जमा करते हैं। काउंटर नम्बर फ्ख् का हालबरेली कॉलेज के काउंटर नम्बर फ्ख् पर सुबह से ही स्टूडेंट्स का हुजूम जमा हो जाता है। यहां पर बीबीए, बीसीए, बीलिब, डिप्लोमा समेत करीब दो दर्जन कोर्सेज की फीस जमा होती है। वो भी सभी ईयर की। सुबह क्0 से क् बजे तक फीस जमा होती है। फीस जमा करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या सैकड़ों में है, जबकि उन्हें रिसीव करने वाला कर्मचारी महज एक है। यही नहीं यहां से ही उन्हें फॉर्म भी प्रोवाइड कराए जाते हैं।
स्टूडेंट्स को कई तरह की प्रॉब्लम फीस जमा करने को लेकर आए दिन कॉलेज में हंगामा होता है। उसके बाद भी कॉलेज उन्हें सर्विस प्रोवाइड कराने में असमर्थ है। इस काउंटर पर स्टूडेंट्स को काफी प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। ब्वॉयज और गर्ल्स दोनों को ही एक ही काउंटर पर जूझना पड़ता है। स्टूडेंट्स ने बताया कि उन्हें काफी देर तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। वहीं स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा होने की वजह से कई बार धक्कामुक्की के साथ ही मामला हाथापाई तक पहुंच जाती है।