- बीसीबी में एग्जाम कॉपी का प्रकरण

- ट्यूजडे को छात्र ने कमेटी के दिया बयान

>

BAREILLY: बरेली कॉलेज में हुए कॉपी चोरी के प्रकरण में अब आरोपी स्टूडेंट लीडर ने भी अपने आरोपों से किनारा कर लिया है। एमएससी फ‌र्स्ट ईयर के विक्रम गंगवार पर पुरानी कॉपी यूज करने का आरोप लगा है। इससे पहले जिस कमरे से कॉपी चोरी हुई थी उसमें तैनात दोनों कक्ष निरीक्षक भी इस प्रकरण से अपना पल्ला झाड़ चुके हैं। प्रकरण के दो हफ्ते से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी बरेली कॉलेज के हाथ अबतक खाली हैं। जो स्थिति उभर कर आई है उससे तो यह साफ जाहिर हो रहा है कि कॉपी चोरी के प्रकरण में कॉलेज लापरवाही का आरोप ही लगा सकता है। कमेटी के पास न तो कोई साक्ष्य है और न ही उसके सामने ऐसी कोई स्थिति पैदा हुई है जिससे वह साबित कर सके किसी ने जानबूझकर एग्जाम कॉपी चोरी कर स्टूडेंट लीडर को प्रोवाइड कराई।

मैं नहीं जानता

ट्यूजडे को विक्रम सिंह गंगवार कमेटी के अध्यक्ष व डीएसडब्ल्यू डॉ। डीके गुप्ता के समक्ष हाजिर हुआ। उन्होंने विक्रम से पुरानी कॉपी के बारे में पूछा तो वह साफ मुकर गया। विक्रम ने बताया कि उसे इस संबंध में कुछ नहीं मालूम। उसे जो कॉपी दी गई उसने पर आंसर लिख दिए। कॉपी नई थी या पुरानी उसे इस बात की जानकारी नहीं थी। जब उससे पूछा गया कि डॉक्यूमेंट में कॉपी के सीरियल नम्बर को किसने काटा तो उसने इसे भी नकार दिया। उसने बताया कि डॉक्यूमेंट में क्या लिखा था, क्या काटा गया उससे उसे क्या मतलब। डॉक्यूमेंट कक्ष निरीक्षकों के पास था, वही जानें। महज पांच मिनट में ही कमेटी ने उसे पूछताछ कर चलता किया।

Posted By: Inextlive