20 से मिलेंगे बीसीबी में रजिस्ट्रेशन फॉर्म
- फॉर्म नहीं हुए प्रिंट, 17 से नहीं मिलेंगे फॉर्म
BAREILLY: बरेली कॉलेज में एक बार फिर एडमिशन को लेकर बांटे जाने वाले आवेदन फॉर्म की प्रक्रिया में संशय की स्थिति बन गई है। पहले बीसीबी ने 17 से रजिस्ट्रेशन फॉर्म बांटने की बात कही थी, लेकिन अब वह 20 से फॉर्म बांटने की बात कह रहा है। इस बार फॉर्म पक्के तौर पर बांटने का दावा कर रहा है। हालांकि उसकी इस बात पर भी अभी संशय बरकरार है। 20 जून को सैटरडे है। इस दिन आवेदन फॉर्म बांटे गए तो हो सकता है कोई भी स्टूडेंट फॉर्म लेने न आए। मंडे से ही आवेदन फॉर्म सुचारू रूप से बांटने का काम शुरू हो पाएगा। इस बार आवेदन करने के लिए कॉलेज केवल 10 दिन का टाइम देने की ही बात कर रहा है। फॉर्म नहीं हुए प्रिंटबीसीबी ने कुछ ही दिन पहले 17 जून से फॉर्म बांटने का दावा किया था। लेकिन हकीकत यह है कि अभी तक आवेदन फॉर्म प्रिंट होकर ही नहीं आए। ऑफिस सुपरिंटेंडेंट का कहना कि है फॉर्म 19 तक प्रिंट होकर आ जाएंगे। 20 जून से फॉर्म बांटना शुरू कर देंगे। इस बार भी फॉर्म का मूल्य 100 रुपया रखा गया है। बीए की 1,840, बीएससी की 1,600 और बीकॉम के 1040 सीटों के लिए आवेदन फॉर्म 30 जून तक मिलेंगे। इस बार बीसीबी आवेदन के लिए केवल 10 दिनों का ही टाइम देने का दावा कर रहा है। हालांकि सोर्सेज की मानें तो छात्र नेताओं का डेट बढ़ाने को लेकर दबाव रहेगा। ऐसे में माना जा रह है कि 10 जुलाई तक फॉर्म एक्सेप्ट किए जाएंगे। इस बार कॉलेज ने 20,000 फॉर्म बांटने का दावा किया है। कॉलेज जल्द काउंसलिंग शुरू करने का भी दावा कर रहा है, लेकिन क्योंकि फॉर्म मैनुअली बांटे जा रहे हैं, ऐसे में इसके शॉर्टिग में काफी टाइम लगेगा। इसलिए कॉलेज का दावा बेमानी लगता है। माना यही जा रहा है कि जुलाई के लास्ट वीक में ही मेरिट डिक्लेयर कर काउंसलिंग शुरू होगी।
बाकी सभी कॉलेजेज में 20 के बाद बीसीबी के अलावा बाकी सभी कॉलेजेज में आवेदन की प्रक्रिया 20 जून के बाद से ही शुरू होगी। साहू रामस्वरूप गर्ल्स में आवेदन की प्रक्रिया 25 जून से शुरू होगी। यहां पर 10 जुलाई तक आवेदन लिए जाएंगे। जुलाई के एंड में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। वहीं वीरांगना रानी अवंतीबाई और कन्या महाविद्यालय भूड़ में भी आवेदन की प्रक्रिया 25 के बाद ही शुरू होगी।