आज हो सकता है कर्मचारियों की स्ट्राइक पर फैसला

मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में वेतनमान के मुद्दे पर लग सकती है मुहर

BAREILLY: बरेली कॉलेज के लिए वेडनसडे का दिन अहम है। पिछले 19 दिनों से चली आ रही कर्मचारियों की स्ट्राइक के भविष्य का फैसला होने जा रहा है। मैनेजमेंट कमेटी की मीटिंग में उनके बढ़े हुए वेतनमान के मुद्दे पर मुहर लग सकती है। वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर अस्थाई कर्मचारियों ने ऑफिस में तालाबंदी कर रखी है। इससे मेन एग्जाम्स की सारी तैयारियां ठप पड़ी हुई हैं। मीटिंग में यदि कर्मचारियों के पक्ष में डिसीजन आया तो स्ट्राइक खत्म हो जाएगी नहीं तो मेन एग्जाम्स पर ग्रहण लगना तय दिख रहा है। कॉलेज 28 फरवरी तक बंद है।

Management committee की निकाली अर्थी

कर्मचारियों के समर्थन में और मैनेजमेंट कमेटी के विरोध में सछास ने ट्यूजडे को कमेटी की अर्थी निकालकर प्रदर्शन किया। संगठन के महानगर अध्यक्ष विशाल यादव, स्टूडेंट्स यूनियन के पूर्व जनरल सेक्रेट्री हृदेश यादव, रोहित यादव, अनिल यादव, राहुल गुप्ता, मोहम्मद फैज समेत कई स्टूडेंट्स ने पुतले के रूप में अर्थी यात्रा निकालकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि कमेटी ना तो कर्मचारियों का हित देख रही है ना स्टूडेंट्स का। स्ट्राइक की वजह से स्टूडेंट्स का काफी नुकसान हो रहा है।

Students को मिल सकती है रियायत

स्ट्राइक की वजह से कॉलेज में तालाबंदी है। इस वजह से स्टूडेंट्स ना तो मार्कशीट ले पा रहे हैं और ना ही अपना एग्जाम फॉर्म जमा कर पा रहे हैं। बीसीबी के ऐसे स्टूडेंट्स को फॉर्म जमा करने के लिए यूनिवर्सिटी की तरफ से रियायत मिल सकती है। रजिस्ट्रार केएन पांडेय ने बताया कि विशेष परिस्थितियों में ऐसे स्टूडेंट्स को बिना लेट फीस के साथ फॉर्म जमा करने की परमीशन दी जा सकती है।

Posted By: Inextlive