Bareilly: स्टूडेंट्स यूनियन की कुर्सी की रेस के लिए वेडनसडे को फाइनल व्हिसल बज गई. आरयू और बीसीबी में सभी पद पर दावेदारों ने अपना-अपना दावा ठोक दिया है. कई दिनों से टिकट को लेकर चल रहे घमासान का असर वेडनसडे को नॉमिनेशन के दिन साफ तौर पर दिखा. कई पोस्ट के लिए लास्ट मूमेंट तक सछास ने कैंडीडेट्स के नाम तक का ऐलान नहीं किया. ऐसे में कई छात्रों ने पार्टी के बैनर से हटकर भी अपना पर्चा भरा. हालांकि पूरे दिन दोनों कैंपस में लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को ताक पर रखकर जुलूस और कारों के काफिले से कैंडीडेट्स ने अपना शक्ति प्रदर्शन किया. थर्सडे को नॉमिनेशन पेपर की जांच होगी.


चुनावी अखाड़े में उतरे कैंपस के लड़ाके बरेली कॉलेज और आरयू में स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के लिए नॉमिनेशन होते ही पद की लड़ाई जोर पकडऩे लगी है। वेडनसडे को दोनों ही कैंपस में कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन फाइल किए। बीसीबी में 63 कैंडीडेट्स ने जहां 65 नॉमिनेशन पेपर्स फाइल किए, वहीं आरयू में 38 कैंडीडेट्स ने नॉमिनेशन फाइल किए। नॉमिनेशन सुबह 11-3 बजे के बीच होना था। शुरुआत काफी धीमी रही। दोनों कैंपस में एक बजे के बाद नॉमिनेशन प्रक्रिया में तेजी आई। आरयू में जहां 11:25 बजे पहला पर्चा दाखिल हुआ, वहीं बीसीबी में 12 बजे तक एक भी नॉमिनेशन नहीं हो सका था।प्रेसीडेंट के 8 नॉमिनेशन


प्रेसीडेंट पद के लिए 7 कैंडीडेट्स ने 8 नॉमिनेशन फाइल किए। वहीं वाइस प्रेसीडेंट के लिए 10 कैंडीडेट्स और जनरल सेक्रेट्री के 10 कैंडीडेट्स ने 11 नॉमिनेशन फाइल किए। नॉमिनेशन में कोई कमी रहने से वह रिजेक्ट न हो जाए, प्रेसीडेंट पद के लिए एबीवीपी के कैंडीडेट जवाहर लाल और जनरल सेक्रेट्री पद के लिए सछास के कैंडीडेट हृदेश कुमार यादव ने नॉमिनेशन के दो-दो सेट दाखिल किए। वहीं पुस्तकालय मंत्री के 7, आट्र्स के 7, कॉमर्स के 5, साइंस के 6, बीबीए व बीसीए के 3-3, लॉ और बीलिब के 2-2 और बीएड के लिए एक कैंडीडेट ने नॉमिनेशन फाइल किया।हॉस्टल के लिए कोई नहींबीएड फैकल्टी के लिए केवल एक कैंडीडेट अनिरुद्ध प्रताप सिंह यादव ने नॉमिनेशन फाइल किया है। यदि इनका नॉमिनेशन खारिज नहीं किया गया तो वे निर्विरोध विजयी घोषित हो सकते हैं। वहीं छात्रावास  बंद होने के कारण प्रभारी के लिए एक भी नॉमिनेशन नहीं आए। ओमकार पटेल ने पर्चा फेंकाइंडिपेंडेंट कैंडीडेट ओमकार पटेल का नॉमिनेशन पेपर रिसीव न किए जाने पर उन्होंने कैंपस में हंगामा किया। ओमकार ने प्रेसीडेंट पद के लिए नॉमिनेशन फाइल करना चाहा लेकिन एक्सेप्ट नहीं किया गया। इससे नाराज होकर उन्होंने नॉमिनेशन पेपर वहीं फेंक दिया और सिक्योरिटी मनी 1,000 रुपए रखकर चले गए। प्रिंसिपल डॉ। आरपी सिंह ने बताया कि उनकी एज 30 वर्ष 7 महीने हो चुकी है। इसके साथ ही वे अब कॉलेज के स्टूडेंट भी नहीं हैं। बिना टिकट नॉमिनेशन

सछास ने बीसीबी में जनरल सेक्रेट्री, वाइस प्रेसीडेंट और पुस्तकालय मंत्री के लिए ही कैंडीडेट्स की घोषणा की थी। प्रेसीडेंट पद के लिए कोई भी कैंडीडेट नहीं उतारा। इसके बावजूद सछास के दीपक राठौर, श्रेय राज उर्फ वैभव गंगवार और अरुण यादव ने एक ही पद प्रेसीडेंट के लिए नॉमिनेशन किया है। वहीं वाइस प्रेसीडेंट पद का टिकट विनोद जोशी को मिलने से दिनेश गंगवार समेत अन्य ने भी इंडिपेंडेंट के तौर पर नॉमिनेशन भरे।SFI के दो कैंडीडेट्स बाहरएसएफआई ने कॉलेज में जनरल सेक्रेट्री, पुस्तकालय मंत्री, कॉमर्स, लॉ और साइंस फैकल्टी के 5 पदों पर कैंडीडेट्स घोषित किए। कॉमर्स फैकल्टी के लिए सोनू दिवाकर और लॉ के लिए मोहित कुमार के प्रस्तावक और अनुमोदक के पास पेपर्स पूरे नहीं थे। दोनों को नॉमिनेशन नहीं करने दिया गया।ये हैं बीसीबी के कैंडीडेट्स

प्रेसीडेंट : जवाहर लाल, सन्नी पटेल, दीपक राठौर, शरदवीर सिंह यादव, श्रेय राज उर्फ वैभव गंगवार , फैसल अनीस और अरुण कुमार। वाइस प्रेसीडेंट : अवनीश प्रताप सिंह, विनोद कुमार जोशी, चेतन्य स्वरूप, प्रभात कुमार, राहुल गुप्ता, मनोज यादव, पारूल, फयाज अहमद, दिनेश गंगवार और स्वाति चंद्रा। जनरल सेक्रेट्री : रश्मि कन्नौजिया, प्रशांत जौहरी, शीतल कन्नौजिया, हृदेश कुमार यादव, पवन कुमार, मुस्तफा हैदर, अंकित जायसवाल, नरेश कुमार गंगवार, विकास पटेल और हृदेश यादव। पुस्तकालय मंत्री : कुसुम भट्ट, मंदीप कौर, शलिनी अरोड़ा, अंकिता मिश्रा, मो। रिजवान, अतिबा खान और कुलदीप सिंह। आट्र्स फैकल्टी : राहुल शर्मा, श्री कृष्ण, आशीष कुमार सागर, दानिश हुसैन, अखिलेश कुमार, अनिल सिंह और अमन दीप शुक्ला। कॉमर्स फैकल्टी : रजत अरोड़ा, मयंक गुलाटी, कवीश अग्रवाल, फैज मोहम्मद और विजय सिंह। साइंस फैकल्टी : नरेंद्र सिंह, अनूप कुमार यादव, अनिल कुमार, निखिल कन्नौजिया, सचिन राज शर्मा, पूजा शुक्ला। एलएलबी फैकल्टी : अनीस अहमद और अभिषेक सिंह। बीबीए प्रभारी : सूरज शर्मा, शरद पटेल और सलमान खान। बीसीए प्रभारी : मयंक कुमार गौतम, सुष्मिता शर्मा और प्रबल मिश्रा। बीलिब प्रभारी : दिनेश कुमार और मनोज कुमार। बीएड प्रभारी : अनिरुद्ध प्रताप सिंहजोश में हवा में उड़ाते रहे सारे नियम और कानूनस्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन के लिए वेडनसडे को हुए नॉमिनेशन के दौरान सड़कों पर स्टूडेंट्स लीडर्स का हुजूम उमड़ पड़ा। कैंडीडेट्स भारी-भरकम लाव लश्कर और सपोर्टर्स के हुजूम के साथ नॉमिनेशन कराने पहुंचे। कैंपस के बाहर लगी लग्जरी व्हीकल्स की कतार कोड ऑफ कंडक्ट का माखौल उड़ा रहीं थीं। हालांकि इस चकाचौंध के बीच कुछ ऐसे भी कैंडीडेट्स थे, जो महज 2-2 सपोर्टर्स के साथ नॉमिनेशन पेपर फाइल करने पहुंचे।सड़कों पर गाडिय़ों का रेला
बीसीबी में नॉमिनेशन के दौरान कैंपस का माहौल किसी मेले से कम नहीं था। एबीवीपी और सछास के कैंडीडेट्स व्हीकल्स से लैस पूरे लाव लश्कर के साथ नॉमिनेशन कराने बीसीबी के पूर्वी गेट पर पहुंचे। पीछे सपोर्टर्स का हुजूम नारेबाजी कर रहा था। नॉमिनेशन के बाद कैंडीडेट्स का यह काफिला सड़कों पर उतर पड़ा। लग्जरी व्हीकल्स के साथ उन्होंने सिटी के प्रमुख एरियाज में अपना प्रदर्शन किया।कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघनयुवांश के कार्यकर्ताओं ने नॉमिनेशन के समय युवांश लिखी टी-शर्ट पहन रखी थी। वह टी-शर्ट पहनकर कैंपस में ही नहीं, नॉमिनेशन सेंटर में भी पूरे समय घूमते रहे। पुलिस-प्रशासन की कड़ी सुरक्षा के बावजूद यहां हो रहे आचार-संहिता के उल्लंघन को सभी ने नजरअंदाज किया। नॉमिनेशन के समय पैनल के प्रेसीडेंट पद के प्रत्याशी के पास ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स नही थे, इस पर भी कार्यकर्ताओं ने कैंपस में हंगामा किया और काफी देर तक धरने पर बैठे रहे।आरयू में चार पैनलअंबेडकर छात्र सभा, युवांश, एबीवीपी और एक इंडिपेंडेंट पैनल, जो सछास से टूटकर आया है, चुनाव मैदान में हैं। पैनल में प्रेसीडेंट, वाइस प्रेसीडेंट, सेक्रेट्री, लाइब्रेरी मिनिस्टर, फैकल्टी रिप्रेजेंटेटिव के पद शामिल हैं। इन चार पैनल्स के अलावा सभी प्रत्याशी इंडिपेंडेंट हैं। समाजवादी छात्र सभा ने केवल अध्यक्ष पद के लिए ही प्रत्याशी उतारा है।अध्यक्ष : राघवेंद्र प्रताप सिंह, संजय पटेल, प्रमोद चौधरी, अमरेंद्र यादव, अरविंद पटेल, संजीव कुमार सिंह। उपाध्यक्ष : हिमांशु पटेल, आरती गंगवार, प्रभात गौतम, अमित कुमार, चंद्रशेखर द्विवेदी। महामंत्री : उत्तम मिश्रा, ओमेंद्र सिंह, अनुभूति सक्सेना, विजय, सुशील कुमार, राजीव शर्मा, मो। हारून, रविप्रताप सिंह, सुमित कुमार। पुस्तकालय मंत्री : प्रवेश कुमार, अखवीर कौर, उमेश कुमार, अनिल कुमार गुप्ता, शशांक गुप्ता, फहीम खान, मोहिनी पाठक, अनु कक्कड़, आलोक रंजनसंकाय प्रतिनिधि : अजीत कुमार सिंह (मैनेजमेंट), जितेंद्र कु मार शर्मा (एजुकेशन), सुधीर कुमार, सत्तेंद्र कुमार, रविशंकर, रामभद्र (आईईटी)। हॉस्टल प्रतिनिधि : मुख्य छात्रावास : बृजेश, नीरज कुमार। बीडीए छात्रावास : नीरज त्रिपाठी

Posted By: Inextlive