क्लासरूम में चेकिंग हुई सख्त तो बाथरूम में मिल रहीं पर्चियां

एलएलबी में मंडे को 7 नकलची पकड़े गए

BAREILLY: बरेली कॉलेज में कंडक्ट हो रहे एलएलबी एग्जाम में टीचर्स की सख्ती का रिजल्ट दिखने लगा है। कॉलेज की टीम ने एग्जाम के दौरान जबरदस्त चेकिंग अभियान छेड़ रखा है। इसका नतीजा यह है कि जो भी नकल की हिमाकत करता है वह बुक हो जाता है। मंडे को स्टूडेंटस की संख्या ज्यादा होने की वजह से लॉ डिपार्टमेंट के अलावा बीएड डिपार्टमेंट को भी सेंटर बनाया गया था। एग्जाम में 7 स्टूडेंट्स नकल सामग्री के साथ पकड़े गए। इनके पास से बड़ी संख्या में गेस पेपर की पर्चियां पकड़ी गई। इनमें से म् क्लासिक लॉ कॉलेज के स्टूडेंट्स ओर एक बीसीबी का था। वहीं बाथरूम से भी कई पर्चियां मिलीं।

कौन रख रहा बाथरूम में पर्चियां

खुलेआम स्टूडेंट्स लीडर्स द्वारा नकल कराने के फंडे पर लगाम लगी तो डिपार्टमेंट का बाथरूम अब नकल का सेंटर बन गया है। एग्जाम के दौरान चेकिंग करने वाले टीचर्स को यह समझ में नहीं आ रहा है कि बाथरूम में इतने सारे गेस पेपर कहां से आ जाते हैं। जबकि एग्जाम से पहले और बीच में सभी स्टूडेंट्स की सघन तलाशी ली जाती है।

Posted By: Inextlive