Now 'Basketball' is in BCB's court
अकेला optionअब तक बीसीबी के प्लेयर स्टेडियम में प्रैक्टिस कर रहे थे। वहां रिनोवेशन का काम शुरू हो गया। साई के कोर्ट का ग्राउंड ऊबड़-खाबड़ है। यूनिवर्सिटी का कोर्ट नॉर्थ जोन कॉम्पिटिशन के लिए बंद पड़ा है। ऐसे में कॉलेज के कोर्ट का रिनोवेशन इन प्लेयर्स के लिए काफी राहत भरी खबर है। जल्द ही कोर्ट के आसपास बाउंड्री खड़ी कर दी जाएगी। एक साइड में स्टेयर्स बना दी जाएंगी। कॉलेज में नैक विजिट भी होने को है। उसको ध्यान में रखते हुए भी इस कोर्ट का रिनोवेशन होना जरूरी था।
Goole से ली helpकॉलेज के स्पोट्र्स ऑफिसर डॉ। एसएम सीरिया ने इस कोर्ट को तैयार करवाने में इंटरनेशनल नॉम्र्स का ध्यान रखा है। मेजरमेंट के साथ ही कोर्ट के कलर कॉम्बिनेशन में उन्होंने सावधानी बरती है। कलर्स के लिए उन्होंने गूगल पर इंटरनेशनल स्टैंडर्ड चेक किया, फिर ग्रीन, रेड, यलो कलर चूज किया। खिलाड़ी खुश
ओपनिंग सेरेमनी में कॉलेज के प्लेयर्स ने मैच खेला। प्लेयर्स कोर्ट के रिनोवेशन से काफी खुश हैं-इस समय हमारे पास कोई ऑप्शन नहीं था। कॉलेज का कोर्ट ठीक हो जाने से अब हम यहां प्रैक्टिस कर सकते हैं।-सैंकीयह कोर्ट काफी अच्छा है। यहां हम अच्छी तरह प्रैक्टिस कर सकते हैं।-अबरार
कॉलेज में इतना अच्छा कोर्ट बना है। अपने कॉलेज पर प्राउड फील हो रहा है।-देवेशमैं तो काफी एक्साइटेड हूं इस कोर्ट पर प्रैक्टिस करने के लिए। यह कोर्ट काफी कलरफुल भी है।-आलोक