बिखरेंगे बसंतोत्सव के रंग
छोलिया डांस होगा मुख्य आकर्षणउत्सव ऑर्गनाइज करने वाले राजेंद्र प्रसाद घिल्डियाल ने बताया कि बसंतोत्सव में छोलिया डांस के प्रेजेंटेशन के लिए अल्मोड़ा के चंद्र सिंह बोरा की टीम आएगी। उत्तराखंड के हस्तशिल्प, वूलेन क्लोथ्स, कुटीर उद्योग के 40 स्टॉल्स और उत्तराखंड प्रवासियों के 60 स्टॉल्स लगाए जाएंगे। यहां बुरांश का जूस, मंडुए के बिस्किट, नमकीन, बाल मिठाई, अचार, लोकगीत की सीडी, डीवीडी भी मिलेंगी। मेले में बच्चों के लिए बेबी शो, बैलून शो, रेस, आर्ट कॉम्पिटिशन, एसे कॉम्पिटिशन, जीके कॉम्पिटिशन, म्यूजिकल चेयर भी ऑर्गनाइज किया गया है। वूमेन के लिए लेमन रेस और पुरुषों के लिए सैक रेस और रस्साकशी भी होगी। इसके अलावा मेले में लकी ड्रॉ भी ऑर्गनाइज किया गया है। बसंतोत्सव में इंटरनेशनल शूटर जसपाल राणा भी पहुंचेंगे। यहां प्रतिभाशाली प्रवासी उत्तराखंड के 10 व 13 के स्टूडेंट्स को सम्मानित भी किया जाएगा।