जड़ाऊ गहनों के शौकीन हैं बरेलियंस
- शहर में येलो गोल्ड का क्रेज बरकरार, व्हॉइट गोल्ड की बिक्री बढ़ी
BAREILLY: प्रजेंट टाइम में गोल्ड के अट्रैक्टिव डिजायनर्स ज्वैलरी से मार्केट गुलजार हैं। इसमें व्वॉइट गोल्ड की नई कड़ी भी जुड़ गई है। जो धीरे-धीरे शहरवासियों को लुभाने लगी है। लेकिन येलो गोल्ड में जड़ाऊ कुंदन का क्रेज आज भी बरेलियंस पर छाया हुआ है। व्हॉइट गोल्ड की बढ़ रही डिमांड शहरवासी हमेशा नए कलेक्शंस को तरजीह देते हैं। यही वजह है कि परफेक्ट इंवेस्टमेंट यानि गोल्ड इंवेस्टमेंट के लिए अगर वैरिएशंस मिलते हैं तो इसे बरेलियंस बढ़चढ़कर अपनाते हैं। गोल्ड की लेटेस्ट ट्रेंड व्हॉइट गोल्ड ज्वैलरी का क्रेज भी लोगों को लुभा रहा हैं। ज्वैलर अनिल पाटिल ने बताया कि व्हॉइट गोल्ड और डायमंड लुक को कस्टमर्स ज्यादा प्रिफर कर रहे हैं। पीली चमक का क्रेजपीला है चमकदार है तो सोना ही होगा, बशर्ते इसमें कोई खेल न किया गया हो। अगर खेल का ज्ञान कस्टमर को नहीं है तो 9भ् परसेंट संभावना है कि खरीदारी येलो गोल्ड की होनी तय है। क्योंकि पुरातन मान्यता भी है कि अक्षय तृतीया पर लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है। ऐसे में येलो गोल्ड का शास्त्रानुरूप और धार्मिक आस्था होने की वजह से भी शहरवासियों में येलो गोल्ड का क्रेज बरकरार है। येलो गोल्ड की बात करें तो कुंदन का टच गोल्ड को और भी चमकदार बना देता है। जिससे कुंदन जड़ाऊ गहनों की बिक्री बढ़ती जा रही है।
क्या कहते हैं कस्टमर्स येलो गोल्ड के बारे में पूछने पर ज्वैलरी शॉप पर मौजूद कस्टमर्स बताते हैं कि येलो गोल्ड ही उनकी पहली पसंद है। व्हॉइट गोल्ड के खरीदने के बाद भी येलो गोल्ड पर ही नजर टिकी रहती है। कुंदन ज्वैलरी के बारे में कस्टमर शिखा कहती हैं कि कुंदन और रंग बिरंगी मोतियों से जड़ा हुआ नेकलेस पार्टी परपज से सबसे ज्यादा प्रिफर होता है। उनके मुताबिक गोल्ड को हमेशा पहना भी नहीं जाता है। ऐसे में पार्टी अथवा फंक्शन में ही इसका यूज किया जाता है।