दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ट्रैफिक सिस्टम पर कैंपेन मसला-ए-जिंदगी चला रहा है. इसमें शहर में लगने वाले जाम एक्सीडेंट ट्रैफिक रूल्स और लोगों की बातचीत को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया गया है. इसको लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सोशल मीडिया के जरिए एक डिजिटल सर्वे कराया है. इसमें 70 प्रतिशत बरेलियंस ने माना है कि ट्रैफिक पुलिस एफर्टलेस है.

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ट्रैफिक सिस्टम पर कैंपेन मसला-ए-जिंदगी चला रहा है। इसमें शहर में लगने वाले जाम, एक्सीडेंट, ट्रैफिक रूल्स और लोगों की बातचीत को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया गया है। इसको लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने सोशल मीडिया के जरिए एक डिजिटल सर्वे कराया है। इसमें 70 प्रतिशत बरेलियंस ने माना है कि ट्रैफिक पुलिस एफर्टलेस है। 30 प्रसेंट लोगों का मानना है पुलिस ट्रैफिक संभालने में उदासीन नहीं है। जबकि 92 फीसदी लोगों ने माना है कि चालान होने पर सुधार होता है। 8 फीसदी ने माना है कि सुधार नहीं होता है।

यहां लगा रहता है जाम
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के डिजिटल सर्वे में बरेलियंस ने ट्रैफिक पुलिस को एफर्टलेस माना है। इसका शहर में चौपुला चौराहा, कुतुबखाना चौराहा, शहामतगंज चौराहा, डेलापीर, सेटेलाइट, रोडवेज बस अड्डा, अयूब खां चौराहा, नॉवल्टी चौराहा समेत शहर के अन्य स्थानों पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा मालियों की पुलिया और ईसाइयों की पुलिया पर भी बुरा हाल रहता है। इन सभी चौराहों पर टै्रफिक पुलिसकर्मियों की टै्रफिक ऑफिस से रोजाना ड्यूटी लगती है। बावजूद इसके यहां पर जाम लगा रहा है। यही वजह है कि टै्रफिक पुलिस को 70 प्रतिशत बरेलियंस ने उदासीन बताया है।

पुलिस ट्रैफिक रूल्स का नहीं करा रही है पालन
टै्रफिक पुलिस रूल्स का भी पालन नहीं करा पा रही है। यही वजह है कि शहर में अन्य टै्रफिक रूल्स तो दूर लोग अपनी खुद अपने लिए हेलमेट तक का प्रयोग नहीं कर रहे है। करीब 70 प्रतिशत लोग हेलमेट नहीं लगा रहे हैैं। यही वजह है कि शहर में बरेलियंस के करीब 1000 से ज्यादा रोजाना चालान हो रहे हंै। इसमें अधिक संख्या में बिना हेलमेट के चालान हो रहे हैं।


चौराहों से चल रहे हैं स्टैंड
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश दिए थे कि शहर के चौराहों से चलने वाले अवैध स्टैंड को पूरी तरह से हटा लिया जाएगा। सीएम का आदेश आने के बाद कुछ दिन पुलिस खूब एक्शन में दिखाई दी, लेकिन समय बीतने के बाद स्थिति पूराने ढर्रे पर लौट आई। शहर में शहामतगंज, सेटेलाइट, मिनी बाइपास और चौपुला चौराहा, बदायूं रोड गन्ना मिल पर टैैक्सी स्टैंड, सत्यप्रकाश पार्क के पास स्टैंड, इज्जतनगर, नौनीताल रोड समेत अन्य अवैध स्टैंड को चिन्हित कर हटाया गया था। जो दोबारा से चलने लगे हैं।


&&टै्रफिक पुलिस की शहर के हर चौराहे पर ड््यूटी लगाई जाती है। चौराहों पर पुलिस काम करती हुई दिख भी रही है। नियम तोडऩे वालों के लागातार चालान भी किए जा रहे हंै। समय-समय पर लोगों के साथ-साथ स्कूल में बच्चों को अवेयर किया जाता है.&य&य
शिव राज, एसपी टै्रफिक

प्रश्न हां नहीं
ट्रैफिक पुलिस रहती है उदासीन 70 30
चालान पर होता है लोगों में सुधार 92 08
ओवर स्पीड पर होता है चालान 08 92
ड्रिंक करके ड्राइविंग पर होता है चालान 08 92
टै्रफिक रूल्स तोडऩे पर पुलिस पर कार्रवाई होती है 14 86

Posted By: Inextlive