बरेली जोन सिर्फ कुछ देर के लिए मिली चाभी
बरेली जोन की जगह मुरादाबाद रेंज को दी गई वैन
बरेली जोन की फील्ड यूनिट की आपत्ति 5ाी नहीं आई काम > BAREILLY: सीएम अखिलेश यादव ने यूपी के आठ जोन के लिए मोबाइल फोरेंसिक लैब हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दीं लेकिन बरेली जोन को गाड़ी नहीं मिल सकी। सुबह बरेली की फील्ड यूनिट को इनोवा की चाबी पकड़ाई गई लेकिन शाम को दूसरा आदेश जारी कर गाड़ी मुरादाबाद रेंज के लिए रवाना कर दी गई। इससे पहले वैन पर मुरादाबाद जोन दर्शा दिया गया था। इसको लेकर बरेली की फील्ड यूनिट ने आपलि जताई थी। मुरादाबाद को बना दिया था जोनमोबाइल फोरेंसिक लैब प्रदेश के सभी जोन के लिए तैयार की गई। एक इनोवा गाड़ी में फोरेंसिक से जुड़े कई अहम टेस्ट हो सकते हैं। जब गाडि़या तैयार हुई और सभी जोन की फील्ड यूनिट को बुलाया गया तो पता चला कि बरेली जोन की गाड़ी पर मुरादाबाद जोन लिखा हुआ है। जबकि मुरादाबाद रेंज है। इसको लेकर बरेली फील्ड यूनिट ने आपलि जताई। जिसके बाद गाड़ी को रोक दिया गया। एक बार फिर बरेली जोन के साथ खेल हो गया। सुबह बरेली जोन की फील्ड यूनिट को गाड़ी की चाबी थमाई गई लेकिन दोपहर बाद डायरेक्टर ने नया आदेश जारी कर गाड़ी मुरादाबाद रेंज को दे दी। इसके चलते बरेली की फील्ड यूनिट को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।