बरेली : बीमारी से तंग युवक ने खुद को मारी गोली
बरेली (ब्यूरो)। बीमारी से तंग आकर युवक ने खुद के सिर में गोली मारकर सुसाइड करने का प्रयास किया। गोली की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक को आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां डॉक्टर्स ने युवक की हालत गंभीर बताई। इसके बाद परिजनों ने युवक को लांबा कराने के बाद निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
टीबी से था परेशान
कोतवाली के बिहारीपुर निवासी 40 वर्षीय जितेंद्र प्रताप सिंह पुत्र दौलत सिंह लंबे समय से टीबी की बीमारी से ग्रस्त हैं। परिजनों ने बताया कि बीमारी की वजह से वह काफी से समय डिप्रेशन में चल रहे थे। इस वजह से वह काम पर भी नहीं जा पा रहे थे। काम पर न जाने की वजह से युवक का परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। इस वजह से युवक के परिवार में और भी ज्यादा दिक्कते बढ़ रही थीं।
मृतक के भाई शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जितेंद्र तीन महीनों से ज्यादा ही परेशान रहने लगे थे। उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था, लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था। स्वास्थ्य लगातार खराब होता जा रहा था। इसको लेकर परिवार वालें भी चिंतित थे।
तमंचे से मारी गोली
घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस को मौके से एक तमंचा बरामद हुआ। पुलिस ने तमंचे को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को तमंचे में खाली खोखा भी फंसा हुआ मिला। इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि युवक ने खुद को 315 बोर के तमंचे से गोली मारी है। उसका निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इंस्पेक्टर दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि मौके से बरामद हुए तमंचे को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है। उन्होने बताया कि परिजनों के अनुसार युवक ने सुबह तडक़े गोली मारी। मौके से बरामद हुए 315 बोर का तमंचा आखिरकार कहां से आया था। इस बावत जानकारी की जा रही है। तमंचे की बावत कोई भी जानकारी होने से परिजनों ने इनकार कर दिया जा रहा है।
क्राइम सीन
मृतक के भाई शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे अचानक गोली चलने की आवाज आई। उस आवाज को सुनकर वह जितेंद्र प्रताप सिंह के कमरे में पहुंचे। वहां उसका भाई गंभीर हालत में नीचे पड़ा हुआ था। उसके पास में ही तमंचा पड़ा था। नीचे पड़ा हुआ छोटा भाई तड़प रहा था। इसको तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की जानकारी दी।