एसएसपी ऑफिस में फ्राइडे की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया. जब एक अधिवक्ता की ड्रेन पहनकर पुलिस ऑफिस पहुंची महिला ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल महिला को पकड़कर उससे डीजल से भरी हुई केन छीन ली.

बरेली (ब्यूरो)। : एसएसपी ऑफिस में फ्राइडे की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया। जब एक अधिवक्ता की ड्रेन पहनकर पुलिस ऑफिस पहुंची महिला ने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल महिला को पकड़कर उससे डीजल से भरी हुई केन छीन ली। इस दौरान अपने ऑफिस में जनसुनवाई कर रहे एसपी साउथ मानुष पारिक और एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद महिला को एसएसपी अनुराग आर्य के ऑफिस में बैठाकर पूछताछ की। तो महिला ने खुद पर दर्ज सात मुकदमों को फर्जी बताकर उन्हे वापस लेने की मांग की है। इसके साथ ही महिला को कार्रवाई का आश्वासन देकर महिला थाने भेज दिया।

केन से छिड़का डीजल
मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव हल्दी खुर्द की रहने वाली शाबीन बी वकील की ड्रेस में अपनी दो बहनों के साथ फ्राइडे को पुलिस ऑफिस परिसर में पहुंची। पुलिस ऑफिस में दाखिल होते ही महिला प्रार्थियों की लाइन में न जाकर सीधे एसएसपी अनुराग आर्य के कार्यलय गेट के पास पहुंच गई। इस दौरान उसने पीट से पिट्ठू बैग उतार कर उसमें से पांच लीटर की डीजल से भरी केन को अपने उपर उड़लने की कोशिश की। तत्काल पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। पुलिसकर्मियों ने उससे डीजल की केन छीनकर उसे कंबल उड़ाकर अंदर ऑफिस में बैठाया। घर से पुलिस ऑफिस में हड़कंप मच गया। जन सुनवाई कर रहे एसपी साउथ मानुष पारिक और एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह अपने कार्यालय से बाहर आकर मौके पर पहुंचे। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने महिला से पूछताछ की।

प्रधान पर आरोप
पूछताछ में महिला ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि गांव के प्रधान व उनके परिवार के लोग उसे और उसके परिवार को परेशान करते हैं। आए दिन दबंगई दिखाते है। उन्होने ही पुलिस से मिलीभगत कर उस पर और उसकी छोटी बहनों पर फर्जी मुकदमें कराए दिए है। कई बार पुलिस ऑफिस के चक्कर लगाने के बाद भी उसके साथ न्याय नहीं हो रहा है। जिस वजह से वह सुसाइड करने आई है। डीजल डालने से पुलिस के रोकने पर भी महिला तेज तेज चीखने लगी। वह कह रही थी कि उसे सुसाइड करने दो, वजह जीना नहीं चाहती है। इस दौरान उसे कहा कि सारे मुकदमें खत्म किए जाए। या फिर उसे इच्छा मृत्यु की अनुमति दी जाए। पूछताछ के बाद एसपी साउथ के निर्देश पर महिला को महिला थाने भेज दिया गया।

पहुंचा वकीलों को पैनल
पुलिस ऑफिस में महिला वकील के द्वारा आत्मदाह की कोशिश की सूचना पर वकीलों में भी हड़कंप मच गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक पैनल पुलिस ऑफिस पहुंचा। जहां वकीलों के पैनल ने एसपी साउथ मानुष पारिक से बातचीत की। इस दौरान महिला से वकीलों ने उसके रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी की, लेकिन महिला महिला का पंजीकरण नहीं मिला।

महिला पर सात मुकदमे
महिला का वकील के रूप में कोई पंजीकरण न मिलने पर एसपी साउथ मानुष पारिक ने मीरगंज पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान पता चला कि महिला के खिलाफ मीरगंज, रामपुर और मुरादाबाद में सात मुकदमे दर्ज है। जिसमें जानलेवा हमला, रंगदारी समेत अन्य धाराएं लगाई गई हैं।

डीजल देने वाले पर कार्रवाई
एसपी साउथ मानुष पारिक ने बताया कि महिला को केन में किसने डीजल दिया। इसकी भी जांच कराई जाएगी। केन में डीजल देने वाले के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस महिला से पता करने का प्रयास कर रही है, कि वह डीजल कहां से लाई थी।

बहन बनाती रही वीडियो
पुलिस ऑफिस में महिला के साथ उसकी दो बहने भी पहुंची थीं। जो महिला से कुछ दूरी पर अलग थीं। जो लगातार महिला की वीडियो बना रहीं थी। तेल डालने से लेकर पुलिस के रोकने और उसे ऑफिस में बैठाने तक की पूरी वीडियो उसकी बहन बनाती रही।

तीन दिन पहले भी आई
एसपी साउथ मानुष पारिक ने बताया कि महिला तीन दिन पहले भी पुलिस ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। उसकी शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर आख्या मीरगंज पुलिस से मांगी गई थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले ही उसे आज पुलिस ऑफिस पहुंचकर इस घटना को अंजाम दे दिया।

रंजीत और सुशील ने बचाया
जैसे ही महिला पुलिस ऑफिस में दाखिल हुई। तो उसकी व्यवहार सही न लगने पर फायर मैन रंजीत कुमार उस पर नजर रखने लगा। इससे पहले महिला एसएसपी ऑफिस के करीब पहुंच पाती। रंजीत ने तत्काल एसएसपी की फोन ड्यूटी पर तैनात सिपाही सुशील कुमार को अलर्ट किया। कि यह महिला कुछ हरकत कर सकती है। उसके बैग में कुछ है। इसके बाद दोनों ही आरक्षी अलर्ट हो गए। महिला ने जैसे ही डीजल निकाला कर अपने ऊपर डाला। दोनों ने उसे रोक लिया।

महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डाल लिया था। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया। महिला से पूछताछ की गई। महिला के पास से मिले प्रार्थना पत्र पर जांच कर अवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
मानुष पारिक,एसपी साउथ

Posted By: Inextlive