बहेड़ी क्षेत्र में रोजाना भेडिय़े का शोर सुनाई दे रहा है. वन-विभाग और प्रशासन हालात को काबू करने में असफल साबित हो रहा है. हालात यह है कि बीते दिनों गांव मंसूरगंज और गुड़वारा में वन्य जीव द्वारा तीन लोगों को काट लिये लिए जाने की घटना में विभागीय अफसरों ने कब्र बिज्जू का होना बताया पर शुक्रवार दोपहर गांव जसाईनागर गांव में जंगली सियार ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को काटकर आतंक मचा दिया.

बरेली (ब्यूरो)। बहेड़ी क्षेत्र में रोजाना भेडिय़े का शोर सुनाई दे रहा है। वन-विभाग और प्रशासन हालात को काबू करने में असफल साबित हो रहा है। हालात यह है कि बीते दिनों गांव मंसूरगंज और गुड़वारा में वन्य जीव द्वारा तीन लोगों को काट लिये लिए जाने की घटना में विभागीय अफसरों ने कब्र बिज्जू का होना बताया पर शुक्रवार दोपहर गांव जसाईनागर गांव में जंगली सियार ने दो महिलाओं समेत तीन लोगों को काटकर आतंक मचा दिया। हालांकि यहॉ भी अन्य घटनाओं की तरह पहले भेडिय़े का हमला होना की चर्चा ने जोर पकड़ा था। जिससे एक बार फिर क्षेत्र में भेडिय़े की दहशत बन गयी।

भेडिय़े की दहशत
जानकारी के मुताबिक, गांव जसाईनागर निवासी महारानी पत्नी सीताराम व श्याम कली पत्नी रामपाल जंगल में अलग अलग जगहों पर घास काट रही थीं। गांव के ही निरंजन का बेटा सचिन भी खेत में काम कर रहा था। यकायक एक सियार ने तीनों को काट लिया। महारानी के बुरी तरह घायल हो जाने पर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। वनय जीव के इस तरह काटे जाने की घटना को भेडिय़े से जोड़कर क्षेत्र में चर्चा फैल गयी। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा मामले की जानकारी दिए जाने पर रेंजर वैभव चौधरी भी टीम के साथ मौके पर गये। टीम के पहुंचने पर गांव के लोग भी घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों ने बताया कि संयुक्त रूप से जंगल में छानबीन कर रहे थे। इसी बीच सियार सबके सामने आ गया पर भीड़ के आगे बढ़ते ही वह ढोरा नदी में छलांग लगाकर गांव बिजौरिया के जंगल में पहुंचकर गुम हो गया। पूर्व प्रधान दलपत ङ्क्षसह व अन्य ग्रामीणों ने सियार के पागल होने की बात कही। वन विभाग की टीम नदियों के आसपास बसे गांवों के जंगलों में लगातार निगरानी करने की बात कह रही है ताकि लोगों को भय से बचाया जा सके।


एसडीएम ने ली अफसरों की बैठक
उधर बिगड़ते हालातों को देख एसडीएम रत्निका श्रीवास्तव आज सक्रिय दिखी। उन्होने अपने आवास पर वन रेंजर वैभव चौधरी आदि अफसरों को बुलाकर उनसे क्षेत्र में हो रही घटनाओं की जानकारी ली। गांव जसाई नागर में तीन लोगो को किसी जीव द्वारा काटे जाने की सूचना पर वे मौके पर पहुंचे थे। पता चला है कि क्षेत्र का एक सियार पागल जैसा बर्ताव कर रहा है जिस कारण वह ङ्क्षहसक हो गया है। ङ्क्षपजरा लगाने जैसे उपाय कर उसे पकडऩे का प्रयास किया जायेगा। वैसे इस समय सियार जैसे जानवर आक्रामक हो जाते है पर समय बीतने के साथ ही उनका व्यवहार ठीक हो जाता हे। ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया है।
वैभव चौधरी,वन रेंजर बहेड़ी क्षेत्र .

Posted By: Inextlive