7.18 करोड की लागत से स्मार्ट सिटी मिशन के तहत तैयार किया जा रहा प्रोजेक्ट 20 मार्च तक होगा पूरा

(बरेली ब्यूरो)। जिस जिला जेल की चारदीवारी के बीच अब तक सिर्फ अपराधियों को कैद कर रखा जाता रहा, अब जल्द ही वहां पर्यटक घूमते नजर आएंगे। यहां का विशेष आकर्षण लाइट एंड साउंड शो होगा। इसमें जेल की दीवारों पर यहां इतिहास व क्रांतिकारियोंकी जीवनगाथा दिखाई जाएगी।

बरेली स्मार्ट सिटी लिमिटेड कंपनी द्वारा शहर को सुंदर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत कई पार्कों का सौंदर्यीकरण भी किया जा रहा है। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए स्मार्ट सिटी ने अब लंबे समय से खाली पड़े जेल में म्यूजिकल लाइट एंड साउंड शो दिखाने का निर्णय लिया है। जल्द ही यहां घूमने आने वालों को शहर के इतिहास के अलावा क्रांतिकारियों की वीरगाथा के बारे में लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। जिम्मेदारों की मानें तो जल्द ही यह कार्य पूरा हो जाएगा और पब्लिक लेजर शो का आनंद ले सकेगी।

7.18 करोड़ रुपये होंगे खर्च
नई जेल में कैदियों के ट्रांसफर होने के बाद से यह जेल खाली पड़ी हुई थी। लाइट एंड साउंड शो शुरू होने के बाद लोग अब यहां कैदियों से मिलने के लिए नहीं, बल्कि मनोरंजन और नॉलेज लेने आएंगे। इस जेल में 7.18 करोड़ रुपये की लागत से यह सिस्टम स्टार्ट किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने का कार्य स्मार्ट सिटी के द्वारा किया जा रहा है।

आधा घंटे का होगा शो
पब्लिक के लिए यहां म्यू्जिकल लाइट एंड साउंड शो के आधा घंटे के पांच शो होंंगे। इसके साथ ही इसमें दर्शकों की सुविधा को देखते हुए 60 से 70 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसका कार्य अभी जारी है। 20 मार्च तक कार्य कंप्लीट हो जाएगा। इसके बाद पब्लिक दीवार पर लेजर शो देखने का आनंद ले पाएगीे।

नॉर्मल होंगे रेट
पुरानी जिला जेल की दीवारों पर दिखाए जाने वाले शो के टिकट रेट पॉकेट फ्रेंडली होंगे, जिससे पब्लिक की जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े और लोगों आसानी से इसका लुत्फ उठा सकें। लोगों की सुविधा के लिए बरेली स्मार्ट सिटी लिमेटिड इस बिल्डिंग में फसाद लाइटिंग भी की जाएगी, जिससे बिल्डिंग के रंग लोगों को आकर्षित करते नजर आएंगेे। समय से कार्य पूरा होने के बाद इस जिला जेल का रंग रूप बिल्कुल बदल जाएगा।

Posted By: Inextlive