सोने के दामों में तेजी के चलते हीरे के कारोबार की चमक बढ़ा दी है. दोनों धातुओं की कीमत में कम होते अंतर ने लोगों का रुख डायमंड की तरफ मोड़ दिया है. निवेश के लिए भी येच्अच्छा बताया जा रहा है. जिसके चलते ग्राहकों का रुझान अब सोने के साथ ही डायमंड ज्वैलरी की तरफ बढ़ा है.

बरेली (ब्यूरो)। सोने के दामों में तेजी के चलते हीरे के कारोबार की चमक बढ़ा दी है। दोनों धातुओं की कीमत में कम होते अंतर ने लोगों का रुख डायमंड की तरफ मोड़ दिया है। निवेश के लिए भी येच्अच्छा बताया जा रहा है। जिसके चलते ग्राहकों का रुझान अब सोने के साथ ही डायमंड ज्वैलरी की तरफ बढ़ा है। व्यापारियों की माने तो डायमंड ज्वैलरी के व्यापार में पहले से इजाफा हुआ है। दाम कम होने से वह आम ग्राहक की पहुंच में आई है। सोने की कीमत 78 हजार रुपए करीब प्रति दस ग्राम, व चांदी 93 हजार रुपये प्रतिकिलो करीब रही। वही डायमंड 80 हजार रुपए प्रति एक कैरेट करीब रहा। बीते वर्ष दीपावली पर दो सौ करोड़ का सर्राफा बाजार रहा था। वही आगामी त्योहार व सहालग को देखते हुए व्यापारियों ने तैयारी पूरी कर ली है।

नवरात्र से बढ़ी भीड़
सोने के रेट में लगातार हो रही वृद्धि के चलते ग्राहकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पिछले सप्ताह भर में दो हजार रुपये की तेजी आ चुकी है। व्यापारियों को अनुमान है कि दाम और तेज हो सकते है। वही चांदी में भी करीब चार हजार की तेजी आई है। बीते दिनों पितृपक्ष में भी बाजार में ग्राहक की रौनक कम रही लेकिन नवरात्र की शुरुआत होते ही लोग खरीदारी के लिए अधिक संख्या में पहुंचने लगे है.शहर के आलमगिरीगंज में ग्राहकों की भीड़ रही।

व्हाइट गोल्ड का क्रेज
मार्केट में पहुंचने वाले कस्टमर्स को व्हाइट गोल्ड की ज्वेलरी भा रही है। व्यापारी बताते है कि व्हाइट गोल्ड का युवाओंच्में अच्छा क्रेज है। जिसके चलते ग्राहक इसकी खरीदारी कर रहा है। व्हाइट गोल्ड व पीले गोल्ड में कोई विशेष अंतर नहीं होता है। व्हाइट गोल्ड में सोने के आभूषण पर ही व्हाइट पालिश कराई जाती है। इसमें 75 प्रतिशत सोना व 25 प्रतिशत निकल होती है। पालिश करने के बाद यह और आकर्षक हो जाते है। कुछ समय से युवाओं में इसका क्रेज बढ़ रहा है। इसलिए दुकानदार भी ग्राहक की मांग पर व्हाइट गोल्ड के आभूषण बेच रहे है।

तुर्किया डिजायन की मांग
नवरात्र के साथ ही वेडिंग सीजन की शुरुआत हो रहा है। इसके चलते पारंपरिक आभूषण की मांग बाजार में बढ़ गई है। ब्रांडेड शोरूम पर लोग पारंपरिक डिजाइन के आभूषण की मांग कर रहे है। दुकानदार बताते है कि इसके लिए कई डिजाइन के आभूषण कंपनी की ओर से बाजार में भेजे गए हे। जिसमें कुंदन हार, तुर्किश डिजाइन ज्वेलरी का भी ग्राहक में क्रेज है।

सूरत से आत है हीरा
सर्राफा कारोबारी बताते है सबसे ज्यादा सूरत की मंडी से हीरा शहर के आता है। सूरत की मंडी में कई तरह का हीरा मिलता है। बाजार में हीरे की अगूंठी 15 हजार रुपए से शुरु हो जाती है। लोगों को हीरे में आईजीआई हालमार्क देखकर खरीदारी कर रहे है। खासकर गिफ्ट के लिए इन अगूंठी व नोजपीन आदि की खरीद हो रही है।

वर्जन----
- नवरात्र की शुरुआत होते ही बाजार में ग्राहकों की आमद बढ़ी है। ग्राहक की बार डायमंड ज्वेलरी की मांग कर रहा है। डायमंड कम दाम में आने के कारण लोग इसे खरीद रहे है।
रजत गोयल, मैनेजर तनिष्क ज्वेलर

- बाजार में महंगाई का असर जरूर दिख रहा है लेकिन कस्टमर्स आ रहे हैं। दिवाली पर ज्वेलरी की बिक्री दिख्ेागी, अभी नवरात्र चल रहे हैं। अभी सोने व चांदी के दाम में उतार चढ़ाव आ रहा है। पहले दाम कम होने के थे लेकिन कुछ दिन में दाम बढ़े है।
संजय अग्रवाल, एमडी, रामकुमार अग्रवाल ज्वेलर, बिशप मंडल के सामने

- नवरात्र व सहालग के चलते बाजार में ग्राहक आ रहा है। ग्राहक कम वजन व आकर्षक दिखने वाली ज्वेलरी की मांग कर रहा है। मांग को देखते हुए सभी तैयारियां कर ली है।
संजीव औतार अग्रवाल, दुकानदार

Posted By: Inextlive