अंतरविद्यालीय वालीबाल में विद्या वल्र्ड ने जीत से किया आगाज
बरेली (ब्यूरो)। बीबीएल पब्लिक स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय अंतरविद्यालीय वालीबाल और टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को मुख्य अतिथि महापौर डा। उमेश गौतम ने स्व। बृज भूषण लाल के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में दोनों खेलों के करीब 1200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। वालीबाल में पहले दिन जूनियर बालिका वर्ग में विद्या वल्र्ड ने राधा माधव को, आर्मी स्कूल ने सेक्रेड हाट््र्स को, बिशप कानराड ने सोबती को और पुलिस माडर्न ने ब्लू बर्ड स्कूल को हराया। सीनियर बालिका वर्ग में ङ्क्षजगल बेल्स ने सेक्रेड हाट््र्स को, आर्मी स्कूल ने सेंट फ्रांसिस को, जीआरएम डोहरा ने सोबती को, चिक्कर ने रोहिला को और ब्लू बर्ड ने एयरफोर्स स्कूल को पराजित किया। सीनियर वर्ग में विद्या वल्र्ड ने डीपीएस को, फातिमा लेयान ने रोहिला इंटरनेशनल स्कूल को, सेक्रेड हाट््र्स ने पद्मावती अकादमी को, मानस स्थली ने महर्षि विद्या मंदिर को, बीबीएल पीलीभीत रोड ने मदर्स स्कूल को और राधा माधव ने आर्मी पब्लिक स्कूल को हराया।
ये भी रहे मौजूद
जूनियर बालक वर्ग में माधव राव ङ्क्षसधिया ने राधा माधव को, सेक्रेड हाट््र्स ने ब्लू बर्ड को, ङ्क्षजगल बेल्स ने फातिमा को, मानस स्थली ने पद्मावती को, पुलिस माडर्न ने महर्षि को पराजित किया। प्रबंधक सर्वेश अग्रवाल, राघव अग्रवाल, प्रधानाचार्य डा। श्यामेश, डा। अल्पना जोशी, आयोजन सचिव दीपक गुप्ता, जिला वालीबाल संघ के कोषाध्यक्ष बीपी शर्मा, जिला टेबल टेनिस संघ के संयुक्त सचिव संजीव सक्सेना, निर्णायक मंडल के भुवनेश चन्द्रा, सुशील कुमार, घनश्याम यादव, प्रीति शुक्ला, अमित सक्सेना, सुष्मिता, जतिन, गौरव, विशाल राना, संजय, मोहित पन्त आदि मौजूद रहे।
टेबल टेनिस में खिलाडिय़ों ने दिखाया दम
टीटी अंडर-11 बालिका वर्ग में जीडी गोयनका ने सेक्रेड हार्ट•ा को, जीआरएम नैनीताल रोड ने ङ्क्षजगल बेल्स को, व्यास स्कूल ने अल्मा स्कूल को, ङ्क्षजगल बेल्स ने सेक्रेड हाट््र्स को हराया। अंडर-13 बालक वर्ग में जीके सिटी ने डीपीएस को, जीआरएम नैनीताल रोड ने जयपुरिया को, राधा माधव ने जीआरएम डोहरा को हराया। अंडर-15 बालक वर्ग में जीआरएम डोहरा, अल्मा मातेर, बीबीएल पीलीभीत रोड, बीबीएल अलखनाथ रोड, डीपीएस, आर्मी स्कूल, जीआरएम नैनीताल रोड के खिलाड़ी विजयी रहे। अंडर-17 बालक वर्ग में बीबीएल पीलीभीत रोड, बीबीएल अलखनाथ, जीके सिटी, डीपीएस, जीआरएम, माधव राव ङ्क्षसधिया स्कूल, हार्टमन कालेज के खिलाडिय़ों ने जीत हासिल की।