प्लाट पर कब्जे को लेकर पीलीभीत बाईपास रोड स्थित शंकर महादेवा टाइल्स शोरूम पर हुए गैंगवार कांड के सरगना व कथित भाजपा नेता राजीव राणा ने रविवार को छह मिनट 24 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया. जिसमें उसने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी को षडयंत्रकर्ता बताया और कई गंभीर आरोप लगाए.

बरेली (ब्यूरो)। प्लाट पर कब्जे को लेकर पीलीभीत बाईपास रोड स्थित शंकर महादेवा टाइल्स शोरूम पर हुए गैंगवार कांड के सरगना व कथित भाजपा नेता राजीव राणा ने रविवार को छह मिनट 24 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया। जिसमें उसने उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति पप्पू गिरधारी को षडयंत्रकर्ता बताया और कई गंभीर आरोप लगाए। आरोपित की मैगलगंज में अंतिम लोकेशन मिली। टीम पहुंची, इस बीच आरोपी अचानक से ठिकाने बदलने लगा। वीडियो बनाने वाले व वायरल करने वाले की तलाश में भी पुलिस जुटी है।

वायरल वीडियो में आरोपी राजीव राणा ने कहा कि जिस प्रकरण का उसे आरोपी बताया जा रहा है, उसमें उसका कोई गुनाह नहीं है। वह कोई प्लाट कब्जा नहीं कर रहा था। वह हमारा अपना प्लाट है जो बीडीए से स्वीकृत है, जो डॉक्टर भारती गुप्ता से खरीदा था। बीते डेढ़ साल से उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के पति व भाजपा नेता पप्पू गिरधारी उसे छीनना चाहता था। ताकत व गुंडों के दम पर वह कभी उसमें पत्थर रखवाता है। कभी बेटे को लगाता है। आदित्य उपाध्याय, हिस्ट्रीशीटर अनुज मिश्रा, कभी किसी को। घर पर चढ़ाई कर दी थी। जिसमें मुकदमा लिखा गया। तभी घर पर फायङ्क्षरग कर दी गई और रंगदारी मांगी गई। तब पप्पू गिरधारी ने साफ-साफ कहा कि प्लाट हमें दे दो। मना कर दिया तब पप्पू गिरधारी ने जबरन प्लाट छीनना चाहा, शनिवार को जो घटना घटी, उसमें सबसे बड़ा षडयंत्र है। जिसमें हम सभी को क्रिमिनल बनाकर जेल भेजा जा सके और प्लाट पर कब्जा किया जा सके। कोर्ट से हमारे पक्ष में आदेश हुआ। इज्जतनगर थाने गए। आईजी महोदय से मिले। इज्जतनगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कहा कि आप काम करें। यदि कोई परेशानी आती है तो हमें बताइएगा। विवाद करने वाले को थाने लाना। इज्जतनगर इंस्पेक्टर निर्दोष हैं। तभी प्लाट पर पहुंचे। इसी दौरान आदित्य उपाध्याय उर्फ चन्नू पंडित, अभिराज पक्ष ने फायङ्क्षरग शुरू कर दिया। हमारे लोग नहीं होते तो कई मर्डर कर देते। बरेली में जैन दंपति जैसा दूसरा हत्याकांड हो जाता। इन्हें किसी की जान की परवाह नहीं है। पप्पू गिरधारी का रिकार्ड पूरा शहर जानता है। उनके पास बाहर के लोग भी हैं। जिनकी संपत्ति पर उन्होंने हाथ रखा, उसे छीन ही लिया। भगवान का लाख-लाख शुक्र है कि कोई घटना नहीं हुई। जान बच गई। सरकार की छवि धूमिल होने पर सफाई पेश करते हुए कहा कि जानबूझकर पार्टी की छवि खराब करने के लिए ऐसा काम किया जा रहा है। पुलिस की भी परवाह नहीं की जा रही है। बरेली एसएसपी निष्पक्ष है। वह दबाव नहीं मानते हैं। हमें उनसे न्याय की पूरी उम्मीद है। हम दोषी पाए जाए तो हमें जेल भेज दें। यहां तक कहा कि सुनी नहीं गई तो योगी जी से पास भी जाऊंगा और पूरा घटनाक्रम बताऊंगा। सभी तथ्य दूंगा।

विधायक ने वीडियो की वायरल

गैंगवार में नामजद भाजपा के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने भी वीडियो के साथ टिकट भी वायरल किया। वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में उज्जैन जंक्शन का ²श्य है। जिसमें आरोपी पूर्व विधायक बाबा महाकाल के दर्शन को उज्जैन आने की बात कह रहा है। इधर, सोशल मीडिया पर जो टिकट वायरल हुआ है वह मथुरा से उज्जैन का है। टिकट में 22 जून यानी शनिवार की तिथि है। चर्चा है कि अपनी बचत के लिए आरोपी की ओर से सभी अफसरों को भी यात्रा का टिकट भेजा गया है और घटना में शामिल ना होने की सफाई पेश की है।

Posted By: Inextlive