नवाबगंज क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने पांच-पांच सौ के 80 नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया.


बरेली (ब्यूरो)। नवाबगंज क्षेत्र में नकली नोटों का कारोबार करने वाले दो लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया, जबकि उनके चार साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पांच-पांच सौ के 80 नकली नोट बरामद किए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

गैंग का भंडाफोड़ किया
शनिवार रात पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि रिछोला गांव के पास स्थित उपमंडी स्थल के निकट नकली नोटों का कारोबार करने वाला गैंग खड़ा है। एसआई विश्वदेव ङ्क्षसह, टेकचंद, कांस्टेबल सुरेश चन्द और विनीत कुमार के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने घेराबंदी कर गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को अपने नाम आसिफ पुत्र इशाक निवासी परसखेड़ा थाना सीबीगंज व शोएब पुत्र अहमद हुसैन निवासी ग्राम रत्नानंदपुर थाना नवाबगंज बताया। पुलिस ने उनके पास से पांच-पांच सौ रुपए के 80 नोट बरामद किए। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को मौके से फरार हए अपने साथियों के नाम तालिव हुसैन निवासी टहा प्यारी नवादा गांव, इरफान निवासी ग्राम परधौली थाना सीबीगंज, लालू निवासी परसाखेडा थाना सीबीगंज व मुशाहिद फतेहगंज पश्चिमी है। गिरफ्तार किए गए लोगों को पुलिस ने जेल दिया। पुलिस उनके साथियों की तलाश में छापामारी कर रही है। कोतवाल राजकुमार शर्मा ने बताया कि मौके से फरार हुए चारों आरोपियों की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive