भमोरा के बल्लिया निवासी युवक ने बताया कि उनके पिता दो बहनों के साथ गुरुवार रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे. इसी समय मौर्य मार्केट में लाठी डंडों चाकू से लैस घात लगाए बैठे अंशुल गुप्ता देवांश गुप्ता मनोज गुप्ता आदि ने उसके पिता पर जान लेवा हमला बोल दिया. बहनों के हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करते कपडे फाड़ डाले. जमीन पर गिरे पिता पर चाकू से कई वार किए. पुलिस ने तहरीर पर आठ नमजद व तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की. एसआई सतेन्द्र कुमार ने बताया कि बल्लिया मारपीट छेड़छाड़ मामले के दो को अरेस्ट कर लिया है. उनकी निशानदेही पर बल्लिया से कुछ दूर रामपाल कटोरी देवी इंटर कॉलेज की ओर झाडिय़ों मे रखे चार डंडों के आठ टुकड़े भी बरामद कर लिए हैं. पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं. उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें किशोर सदन भेजा गया.

बरेली (ब्यूरो)। भमोरा के बल्लिया निवासी युवक ने बताया कि उनके पिता दो बहनों के साथ गुरुवार रात करीब नौ बजे अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे। इसी समय मौर्य मार्केट में लाठी, डंडों, चाकू से लैस घात लगाए बैठे अंशुल गुप्ता, देवांश गुप्ता, मनोज गुप्ता आदि ने उसके पिता पर जान लेवा हमला बोल दिया। बहनों के हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ करते कपडे फाड़ डाले। जमीन पर गिरे पिता पर चाकू से कई वार किए। पुलिस ने तहरीर पर आठ नमजद व तीन अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। एसआई सतेन्द्र कुमार ने बताया कि बल्लिया मारपीट छेड़छाड़ मामले के दो को अरेस्ट कर लिया है। उनकी निशानदेही पर बल्लिया से कुछ दूर रामपाल कटोरी देवी इंटर कॉलेज की ओर झाडिय़ों मे रखे चार डंडों के आठ टुकड़े भी बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने बताया कि अरेस्ट किए गए दोनों आरोपी नाबालिग हैं। उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें किशोर सदन भेजा गया।

दुष्कर्म का आरोपी शादी के बाद फरार
शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ यौन संबंध बनाए। बाद में मुकर गया। जेल जाने का डर सताया तो आरोपित ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवा लिया और पूरे परिवार संग फरार है। प्रेम नगर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। प्रेमनगर निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि करन सक्सेना नाम के युवक ने उन्हें शादी का झांसा देकर संबंध बनाए थे। जब उन्होंने शादी की बात कही तो करन आनाकानी करने लगा। इस पर युवती ने पुलिस से शिकायत की बात कही तो आरोपित ने आर्य समाज में शादी का प्रमाण पत्र बनवा लिया। आरोप है कि एक माह बाद ही आरोपित पति और उसके स्वजन ने युवती के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब युवती ने शादी को पंजीकृत कराने की बात की तो आरोपित अपने पूरे परिवार संग गायब हो गया। पुलिस ने युवती के शिकायती पत्र पर आरोपित और उसके परिवार के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।

Posted By: Inextlive