बरेली : मुठभेड़ में दो बदमाश, एक सिपाही घायल
बरेली (ब्यूरो)। देर रात नवाबगंज में पुलिस और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से हुई फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई। दूसरी ओर बदमाशों की गोली से एक सिपाही भी घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों घायल बदमाशों समेत पांच को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से तमंचे, खाखे और कारतूस बरामद किए। तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने मरहम पट्टी के बाद तीनों को डिस्चार्ज कर दिया। गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें बदमाशों ने खुद को पशु चोर बताकर नवाबगंज में हुई बुजुर्ग की हत्या करना स्वीकारा है। पुलिस ने बदमाशों को कोर्ट में पेश किया। वहां से पांचों बदमाशों को जेल भेज दिया गया।
जीप रुकते ही चलाई गोली
थर्सडे की रात 11 बजे नवाबगंज पुलिस गश्त कर रही थी। पुलिस की जीप जैसे ही बिथरी रोड पर नहर बम्बा के पास पहुंची। इसी बीच सामने से एक ईको कार आ रही थी। शक होने पर पुलिस ने जीप रोक ली। इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती, कार सवार बदमाशों ने कार से उतरकर फायरिंग कर दी। बचने के लिए बदमाश नहर की ओर भाग खड़े हुए। इस दौरान पुलिस ने उनकी घेराबंदी की कोशिश की तो बदमाशों ने फिर फायर कर दिया। इस दौरान पुलिस टीम में शामिल सिपाही अनुज समोनिया हाथ में गोली लगने से घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें दो बदमाश पैर मेें गोली लगने से घायल हो गए। इसके बाद पुलिस टीम ने दोनों घायल समेत पांच बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने घायल बदमाश उमर और कमरुद््दीन और सिपाही अनुज को जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार हुए बदमाशों ने पूछताछ में अपने नाम मोहम्मद उमर उर्फ नेता पुत्र मंगली निवासी ग्राम अमरौली दातागंज, कमरुद््दीन उर्फ नन्हे पुत्र वहीद निवासी दियूनी दातागंज बदायूं, सूरजपाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम धर्मपुर हाफिजगंज, अफसर अली पुत्र तुत्तन शाह ग्राम गोपलापुर हाफिजगंज और झिझनी मजरा मिलक थाना भमोरा का प्रेमपाल पुत्र रामनाथ शामिल है। पकड़े गए आरोपितों में पुलिस ने उमर और कमरुद््दीन के कब्जे से एक-एक तमंचा 315 बोर खाली खोखा फंसा हुआ और चार-चार कारतूस के साथ कार बरामद की है।
पशु चोरी पेशा
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वो पशु चोरी करते हैं। दिन में वे चिह्नित क्षेत्र में रेकी करते हैं। इसके बाद गैंग के साथ रात में पशु चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे तीस से ज्यादा पशु चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।
पकड़े गए बदमाशों का पुलिस ने जब आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस के अनुसार पकड़े गए अपराधियों में हाफिजगंज के सूरजपाल और दातागंज बदायूं के कमरुद्दीन हिस्ट्रीशीटर है। सूरजपाल पर पहले से ही 23 मुकदमे दर्ज है, जिनमें चोरी, लूट, डकैती, गैंगस्टर सहित अन्य मुकदमे शामिल हैं। गिरफ्तार हुआ बदमाश उमर उर्फ नेता पर 12 मुकदमे हैं। उस पर भी चोरी, डकैती, लूट, चोरी और गैंगस्टर समेत गंभीर मामले दर्ज हैं। इसके अलावा हिस्ट्रीशीटर कमरुद्दीन पर भी दस मामले दर्ज हैं। प्रेमपाल पुत्र रामनाथ पर पांच, जबकि अफसर अली पुत्र पुत्तन शाह पर एक ही मामला दर्ज है।
कमरुद््दीन-उमर ने मारी थी बुजुर्ग को गोली
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वे 19 दिसंबर की रात नवाबगंज के ग्राम हरदुआ गौटिया में पशु चोरी करने की नीयत से गए थे। इस दौरान उन्होंने 65 वर्षीय बुजुर्ग वीरेंद्र के घर में घुसकर पशु चोरी करने की कोशिश की, लेकिन आवाज होने पर बुजुर्ग दोनों भाई जाग गए। बदमाशों ने बताया कि इस दौरान उन्होने भागने की कोशिश की, लेकिन आगे गली बंद होने से वे फंस गए। वापस लौटकर वे दूसरे रोड से फरार होने की कोशिश कर रहे थे, इस ही बीच बुजुर्ग उनके सामने आ गए। इस दौरान कमरुद्दीन और उमर ने फायरिंग कर दी, जिसमें एक गोली बुजुर्ग को लग गई। इससे उनकी मौत हो गई।
-मुकेश प्रताप सिंह, एसपी देहात