फोटो सोशल मीडिया का लगाएं. साथ ही एडीजी राजकुमार का फोटो भी प्रयोग करें. नफरत फैलाने के लिए बीते एक माह में 45 बार प्रयास

फैक्ट एंड फिगर
45 एफआईआर दर्ज
36 को भेजा जेल
30 पर कार्रवाई शेष
24 एफआईआर बरेली जिले में दर्ज
32 में से 6 आरोपी भेजे जेल
26 को पुलिस कर रही तलाश


बरेली(ब्यूरो)। नूपुर शर्मा प्रकरण के बाद असामाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बरेली जोन के जिलों में एक माह में 45 बार सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगाडऩे के लिए भडक़ाऊ और आपत्तिजनक पोस्ट की है। साइबर सेल के साथ ही एडीजी राजकुमार सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों स्वयं नजर बनाए हुए हैं। बरेली जोन के जिलों में पुलिस ने सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ और विवादित पोस्ट करने वाले 66 लोगों के खिलाफ 45 एफआईआर दर्ज की हैं। जिसमें 36 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि 30 पर कार्रवाई बाकी है।

भडक़ाऊ पोस्ट में बरेली जिला अव्वल
सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ, विवादित और आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में बरेली जनपद जोन के सभी जिलों में अव्वल है। बीते एक माह में यहां के 32 लोगों के खिलाफ 24 मुकदमें दर्ज किए गए है। जिनमें से पुलिस 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि 26 आरोपियों की तलाश में पुलिस अभी भी जुटी है। इसके अलावा बदायूं में एक, पीलीभीत में आठ, मुरादाबाद में दो, रामपुर में एक, अमरोहा में तीन और बिजनौर में छह एफआईआर दर्ज की गई हैं। इसमें बदायूं में एक, पीलीभीत में आठ, मुरादाबाद में दो, अमरोहा में तीन और बिजनौर में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

कार्रवाई में पीछे बरेली
बरेली जिले में भडक़ाऊ पोस्ट करने के सबसे ज्यादा मामले दर्ज हुए हैं। जबकि कार्रवाई भी सबसे कम हुई है। पूरे में एक माह में 24 एफआईआर दर्ज कर 32 लोगों को आरोपी बनाया गया। लेकिन पुलिस अभी तक मात्र छह लोगों को ही गिरफ्तार कर पाई है। 26 आरोपियों की पुलिस को अभी भी तलाश है। एडीजी राजकुमार ने बरेली और पीलीभीत में लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश पुलिस को दिए है।

शाहजहांपुर व संभलवासी अमन पसंद
बरेली जोन के बरेली में सोशल मीडिया सबसे ज्यादा भडक़ाऊ और विवादित पोस्ट की जा रही है। मगर शाहजहांपुर और संभल में एक भी भडक़ाऊ पोस्ट नहीं की गई है। जिससे दोनों जिलों में सांप्रदायिक बवाल न हो। वहीं बरेली, बदायूं, पीलीभीत, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा और बिजनौर में बड़ी संख्या में असमाजिक तत्वों ने सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट कर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। इससे साबित होता है कि शाहजहांपुर और संभल के लोग अमन पसंद हैं।

वर्जन
पुलिस को सोशल मीडिया सेल हर किसी पर निगाह बनाए है। इसलिए सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक पोस्ट न करें। यदि किसी ने भडक़ाऊ पोस्ट कर माहौल खराब करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
राजकुमार, एडीजी बरेली जोन
================

Posted By: Inextlive