-नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दिखाई फ‌र्स्ट फ्लाइट को हरी झंडी

-दिल्ली से बरेली पहुंची पहली फ्लाइट से तिरंगा लेकर उतरे केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार

-एलायंस एयर की एआई 9701 केंद्रीय मंत्री, सांसद आंवला, आठ वीआईपी, एएआई के अधिकारी और यात्रियों को लेकर बरेली पहुंची

फ्लाइट की फैक्ट फाइल :

- विमान एटीआर-72

- फ्लाइट संख्या एआई 9701

- विमान में 66 यात्री मौजूद रहे

- वीआईपी यात्री : 30

- नॉन वीआईपी यात्री : 36

- मंडे सुबह 9.52 बजे दिल्ली से उड़ा

- बरेली एयरपोर्ट पर 10.30 बजे विमान उतरा

- दिल्ली के लिए बरेली से 12.30 बजे विमान ने टेकऑफ किया

बरेली :

इंटरनेशनल वीमेन डे बरेलियंस के लिए खास के साथ यादगार बन गया। मौका था एयरपोर्ट पर सरकारी क्षेत्र की कंपनी एयर लाइन की सहयोगी कंपनी एलायंस एयर के इनॉग्रेशन फ्लाईट 9701 फ‌र्स्ट टाइम बरेली पहुंचने का। दिल्ली के इंदिरागांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से मंडे सुबह 9.52 बजे उड़ फ्लाइट ने 38 मिनट में बरेली तक का सफर पूरा किया। एटीआर-72 विमान 66 यात्रियों के साथ बरेली एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एयरपोर्ट पर मौजूद दो अग्निशमन गाडि़यों ने पानी की बौछार करके विमान का स्वागत किया।

पैसेंजर्स को रोज देकर किया वेलकम

दिल्ली से आने वाली फ‌र्स्ट फ्लाइट से उतरने वालों में सबसे पहले केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार हाथ में तिरंगा झंडा लहराते हुए उतरे। आंवला सांसद धमेंद्र कश्यप और प्रथम नागरिक महापौर उमेश गौतम हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए फ्लाइट से बाहर आए। भाजपा विधायक डॉ। श्याम बिहारी, केसर सिंह, बहोरन लाल मौर्य, छत्रपाल गंगवार, डॉ। डीसी वर्मा, धर्मपाल सिंह, डॉ अरुण कुमार उनके पीछे उतरे। लखनऊ से राजकीय विमान से उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी पहले ही बरेली एयरपोर्ट पर पहुंच चुके थे। आईजी राजेश कुमार पाण्डेय, डीएम नितीश कुमार, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने जनप्रतिनिधियों का पहली फ्लाइट से आने पर अभिवादन किया। एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक राजीव कुलश्रेष्ठ ने यात्रियों को रेड रोज देकर वेलकम किया। एयरपोर्ट परिसर में सेना के बैंड ने धुन बजाई। एडीजी अविनाश चंद्र और वायुसेना के अधिकारियों की मौजूदगी में एयरपोर्ट की फ‌र्स्ट फ्लाइट उड़ान की सफलता पर बधाई दी।

दिल्ली की फ्लाइट डेढ़ घंटे देर उड़ी

एयरपोर्ट पर इंटरनेशनल वीमेन डे पर फ‌र्स्ट फ्लाइट इनॉग्रेशन के उपलक्ष्य में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और सांसद धमेंद्र कश्यप को आयोजन की शुरूआत में मंच छोड़ना पड़ा। लोकसभा सत्र में शामिल होने के लिए उन्हें दिल्ली की वापसी की फ्लाइट में बैठना था। दिल्ली को वापस जाने वाले विमान को 11 बजे उड़ान भरनी थी, लेकिन आयोजन में हुए विलंब के चलते 12.30 बजे विमान ने उड़ान भरी। वापसी की यात्रा में विमान की सभी 72 सीटों की बु¨कग पूरी थी।

Posted By: Inextlive