फतेहगंज पूर्वी में हुए छात्रा का बहुचर्चित हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्या की धारा हटाकर खुदकुशी में चार्जशीट लगाई है. इस बहुचर्चित मामलें में हिंदू संगठनों के विरोध और धरना प्रर्दशन के बाद पुलिस ने हत्या धर्म परिवर्तन और दुराचार की धाराओं में मामला दर्ज किया है.

बरेली (ब्यूरो)। फतेहगंज पूर्वी में हुए छात्रा का बहुचर्चित हत्याकांड मामले में पुलिस ने हत्या की धारा हटाकर खुदकुशी में चार्जशीट लगाई है। इस बहुचर्चित मामलें में हिंदू संगठनों के विरोध और धरना प्रर्दशन के बाद पुलिस ने हत्या, धर्म परिवर्तन और दुराचार की धाराओं में मामला दर्ज किया है। परिजनों को आरोप था कि दूसरे समुदाय के युवक ने मारपीट के बाद छात्रा की ट्रेन के आगे फेंककर हत्या कर दी थी।

ट्रेन से कटकर हुई थी मौत
गौरतलब है कि फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र की 15 वर्षीय छात्रा आठ मई को ट्रेन से कटकर मौत हो गई थी। इस मामले में परिजनों का आरोप था, कि आरोपियों ने धार्मिक स्थल में ले जाकर छात्रा का धर्म परिवर्तन कराया। यह भी संदेह जताया कि उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने में पुलिस की आनाकानी पर करणी सेना और अन्य हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने फतेहगंज पूर्वी थाने के बाहर शव रखकर हंगामा किया था। इसके बाद फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इस मामले में पुलिस ने एक फरियाद नाम के आरोपित को गिरफ्तार जेल भेजा था। विवेचना के दौरान पुलिस ने इस मामले में हत्या की धारा हटाकर खुदकुशी की धारा में चार्जशीट लगा दी है।

फुटेज में हुई थी कैद
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि छात्रा ने कटरा के एक इंटर कॉलेज से 12वीं की परीक्षा दी थी। इस दौरान उसके एक विषय में नंबर काफी कम आए थे। आठ मार्च की सुबह 10 बजे वह इम्प्रूवमेंट परीक्षा का फॉर्म भरने के लिए कॉलेज के लिए निकली थी। इसी आधार पर पुलिस ने आसपास की फुटेज चेक की थी। इस दौरान पुलिस को दो फुटेज मिली थीं। जिसमें छात्रा अकेले दौड़ती हुई दिखाई दे रही थी। जिस रास्ते पर छात्रा दौड़ती हुई दिखाई दी थी। इसी रास्ते से वह रेलवे ट्रैक पर पहुंची थी और उसने ट्रेन के आगे छलांग लगा दी थी। इसी आधार पर पुलिस ने आत्महत्या की धारा में चार्जशीट लगाई है।

कटरा का घटनास्थल
बता दें कि शुरुआत से ही फतेहगंज पूर्वी और मीरानपुर कटरा पुलिस मामले को घटना स्थल एक दूसरे के थाना क्षेत्र में बताती रही है। एसपी साउथ मानुष पारिक ने बताया कि घटना कटरा थाना क्षेत्र की ही था। यही वजह है शव का पोस्टमार्टम शाहजहांपुर में कराया था। रात में हंगामे के बाद फतेहगंज पूर्वी थाने की पुलिस ने ही मुकदमा दर्ज किया था।

हो गए थे दो टुकड़े
बता दें कि कटरा रेलवे स्टेशन अधीक्षक मोहम्मद हनीफ को अप लाइन पर बनारस से बठिंडा जा रही समर स्पेशल ट्रेन के लोको पायलट ने लडक़ी के कटने की जानकारी दी थी। तब अप लाइन पर आने वाली चंपारण एक्सप्रेस को मीरानपुर कटरा रेलवे स्टेशन पर रोका गया था। सूचना पर फतेहगंज पूर्वी पुलिस मौके पर पहुंची थी। जहां छात्रा का शव दो टुकड़ों में बरामद हुआ था।

छात्रा की मौत के मामले में आत्महत्या की धारा में चार्जशीट लगाई है। विवेचना में हत्या करने का कोई साक्ष्य नहीं मिला था। फुटेज में भी छात्रा अकेले ही घर से जाती हुई दिखाई दी थी।

मानुष पारिक, एसपी साउथ

Posted By: Inextlive