इंडियन मेडिकल एसोसिएशन आईएमए ने आरएमसीएच ग्राउंड में बहुप्रतीक्षित आईएमए स्पेशियलिटी लीग सीजन-1 का सफलतापूर्वक आयोजन किया. इस रोमांचक टूर्नामेंट में डॉक्टरों ने खेल भावना का प्रदर्शन किया.


बरेली (ब्यूरो)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आरएमसीएच ग्राउंड में बहुप्रतीक्षित आईएमए स्पेशियलिटी लीग सीजन-1 का सफलतापूर्वक आयोजन किया। इस रोमांचक टूर्नामेंट में डॉक्टरों ने खेल भावना का प्रदर्शन किया। इसमें टीम ऑर्थो ने फाइनल में सुपर स्पेशियलिटी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

रोमांचक मैच हुए
लीग मैच भी उतने ही रोमांचक रहे, क्योंकि टीम ऑर्थो ने टीम सर्जरी और सुपर स्पेशियलिटी दोनों को मात दी। इस बीच टीम सुपर स्पेशियलिटी ने टीम सर्जरी और मेडिसिन को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। महिला वर्ग में टीम दिवा डायनामोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल स्मैशर्स को हराकर चैंपियनशिप ट्रॉफी अपने नाम की। डॉ पारुल काम्थन बेस्ट प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट रहीं। बेस्ट विकेटकीपर डॉ। वंदना जिंदल व बेस्ट बॉलर डॉ सुप्रिया को मिला। टूर्नामेंट के प्रमुख खिलाडिय़ों में डॉ। आमिर खान, डॉ। अनिल गंगवार और डॉ। अतुल गंगवार ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया, जबकि डॉ। महेश त्रिपाठी और डॉ। आर। के। सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। टूर्नामेंट में आईएमए अध्यक्ष डॉ। राजीव गोयल, सचिव डॉ। गौरव गर्ग, कोषाध्यक्ष डॉ। निकुंज गोयल, इलेक्ट अध्यक्ष डॉ। आरके। सिंह, चेयरमैन स्पोट्र्स डॉ। प्रमेन्द्र माहेश्वरी, डॉ। विनोद पगरानी, डॉ। आमिर खान, डॉ। अनिल गंगवार, डॉ। अतुल गंगवार, डॉ। महेश त्रिपाठी, डॉ। सौरभ गोयल, डॉ। अर्जुन अग्रवाल, डॉ। रितु राजीव, डॉ। दीपिका गर्ग, डॉ। मोनिका गर्ग, डॉ। पूजा अग्रवाल, डॉ। अनुजा सिंह आदि रहे।

Posted By: Inextlive