गुलाबराय इंटर कॉलेज के टीचर ने संडे की सुबह किला क्रासिंग पर सुसाइड करने का प्रयास किया. इस दौरान लोगों ने बचाकर जिला अस्पातल में भर्ती करा दिया. उपचार के दौरान टीचर की शाम को मौत हो गई. घटना की जानकारी पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की.

बरेली (ब्यूरो)। गुलाबराय इंटर कॉलेज के टीचर ने संडे की सुबह किला क्रासिंग पर सुसाइड करने का प्रयास किया। इस दौरान लोगों ने बचाकर जिला अस्पातल में भर्ती करा दिया। उपचार के दौरान टीचर की शाम को मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची आरपीएफ ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। इस पर परिजन आरपीएफ से भिड़ गए। वह बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को ले गए।

हुए थे चोटिल
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बानखाना के रहने वाले 58 वर्षीय अशोक वशिष्ठ गुलाबराय इंटर कॉलेज में टीचर थे। अशोक वशिष्ठ संडे की सुबह किला क्रॉसिंग पर सुसाइड के लिए पहुंच गए। इस दौरान लोगों ने उन्हें ट्रेन के आगे खड़ा देखकर किसी तरह से उनकी जान बचाई। बचाने के दौरान टीचर चोटिल हो गए थे। लोगों ने घटना की जानकारी आरपीएफ सिटी स्टेशन को लेकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां देर शाम उपचार के दौरान टीचर की मौत हो गई।

पोस्टमार्टम न कराने पर अड़े रसूखदार
किला क्रासिंग पर सुसाइड की कोशिश के दौरान टीचर चोटिल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया था। यहां उनकी शाम को मौत हो गई। इस बीच उनके परिवार से उन्हें कोई भी निजी अस्पताल नहीं ले गया। न ही किसी ने इस तरह का कोई प्रयास किया। आरपीएफ एसआई मनोज पांडे ने बताया कि टीचर की मौत के बाद जब टीचर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की तो परिवार के कई रसूखदार एक्टिव हो गए। जो कई अच्छी पोस्ट पर हैं। उन्होंने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

पत्नी ने बताया खुद को बीमार
घटना की जानकारी होने पर आरपीएफ ने मामले की जांच शुरू की। इस दौरान आरपीएफ ने उनकी पत्नी रेखा वशिष्ठ से बातचीत की तो उन्होंने खुद को बीमार बताकर अस्पताल आने से इंकार कर दिया था। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पति को बीमार बता कर दिल्ली से उपचार होने की बात कहीं थी। लेकिन जब टीचर पति की मौत पर आरपीएफ कार्रवाई पर अड़ी तो पत्नी अस्पातल तत्काल पहुंच गईं।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही थी। लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। उन्हें काफी समझाया गया। लेकिन वह नहीं माने और शव लेकर चले गए।
मनोज पांडे, एसआई सिटी स्टेशन

पत्नी और ससुरालियों से परेशान युवक ने किया सुसाइड


बारादरी के काजी टोला निवासी नावेद हुसैन कपड़े सिलने का काम करते थे। करीब चार साल पहले ही उनका निकाह पुराना शहर निवासी शबनम के साथ हुआ था। नावेद के भतीजे सैफ हुसैन ने बताया कि जब से उनकी शादी हुई थी तब से पति-पत्नी में विवाद होता रहता था। ऐसा कोई ही दिन होता था जब दोनों का विवाद न हो। आरोप है कि बीते दिनों नावेद के मायके वाले आए उन्होंने गला दबाकर हत्या का प्रयास किया था। सैफ ने बताया कि उनका परिवार और उनके चाचा नावेद एक ही माकन में रहते थे वह नीचे थे जबकि चाचा अपने परिवार के साथ तीसरी मंजिल पर रहते थे। आरोप है कि शनिवार की रात के नावेद के घर उनके कुछ ससुराल वाले आए थे। इसके बाद काफी देर तक चीख पुकार होती रही। परिवार वालों ने यह सोचकर छोड़ दिया कि यह हर दिन का है। रविवार सुबह उनकी पत्नी और ससुराल वाले करीब नौ बजे निकल गए। इसके बाद सैफ के पास उनकी बुआ ने फोन किया और कहा कि नावेद फोन नहीं उठा रहे हैं। जब सैफ ऊपर उन्हें फोन देने गए तो देखा कि वह दुपट्टा चौखट में फंसाकर लटके हुए थे। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। देखते ही सैफ ने परिवार के अन्य लोगों को बुलाया। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है। नावेद ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ससुराल वाले आए दिन धमकी देते हैं। कहते है कि मार डालेंगे। पत्नी भी साथ नहीं देती है। सुसाइड नोट में लिखा है कि नावेद के सबसे बड़े दुश्मन निक्की, पप्पी, फुरकान व उनकी बहन और उनका पति है। उनकी पत्नी सभी रुपया जेवर लेकर जा चुकी है। लिखा है कि मेरी मृत्यु के बाद सभी आरोपितों को सजा दी जाए।

Posted By: Inextlive